UP MLC Elections 2022: कानपुर-फतेहपुर क्षेत्र से भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान ने किया नामांकन
एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशी घोषित करने के क्रम में कानपुर फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने अविनाश सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने अविनाश को प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी की ।

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। कानपुर फतेहपुर विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान को एमएलसी के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। माना जा रहा कि विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने के चलते उनको पार्टी ने यह मौका दिया है। नाम की घोषणा होते ही प्रत्याशी फतेहपुर कलेक्ट्रेट में अपना आवेदन करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने नामांकन किया।
मौजूदा समय पर जिलाध्यक्ष अविनाश चौहान इससे पहले भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री थे। दो वर्ष पहले उनको जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी ने दी थी। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जिले की चारों सीट पर जीत हासिल की इसके चलते ही उन्हें प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने इनाम दिया है। वहीं वह भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अब प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट गए हैं। मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि अविनाश को प्रत्याशी बनाया गया है। सभी मतदाताओं से संपर्क शुरू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।