Kanpur News: कानपुर में आटो गिरोह सक्रिय, आटो सवार तीन बदमाशों ने पवार प्लांट कर्मचारी को लूटा
Kanpur News कानपुर के बिधनू में सेन पश्चिम पारा इमलीपुर रेलवे पुल के पास आटो सवार बदमाशों ने एक पवार प्लांट के कर्मचारी को पीटा और उससे 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। कर्मचारी घाटमपुर से रेलवे स्टेशन जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू (कानपुर)। सेन पश्चिम पारा इमलीपुर रेलवे पुल के नीचे बीते बुधवार की शाम आटो सवार तीन बदमाशों ने पवार प्लांट के कर्मचारी को पीटकर नगदी व मोबाइल लूट लिया। कर्मचारी घाटमपुर से आटो में बैठकर घंटाघर स्थित रेलवे स्टेशन के लिए निकला था। पुलिस तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
औरैया सहायल मानापूर्वा निवासी दिव्यांश यादव ने बताया कि वह वर्तमान में सजेती स्थित नवेली पवार प्लांट के फायर विभाग में कार्यरत है। बीती 23 जुलाई की शाम वह घाटमपुर चौराहे से एक आटो पर बैठकर घंटाघर स्थित रेलवे स्टेशन को निकला था। बिनगवां के पास आटो सवार तीन लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद आटो चालक इमलीपुर रेलवे पुल के नीचे ले गया। जहां तीनों ने उसके जेब से 10 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर आटो से गिरा दिया।
जिसपर उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो फिर से तीनों ने मिलकर उसे पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर अज्ञात तीन आटो सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आटो सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इधर, आधा दर्जन लोगों ने किसान दंपती व किशोरी को पीटा
बिधनू ह्र्दयपुर गांव में बीते गुरुवार शाम खेत जा रही किसान महिला को मेढ़ से निकलने पर आधा दर्जन लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। बचाव करने आये पति व बेटी को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है। ह्र्दयपुर निवासी किसान देवेंद्र सिंह बीते गुरुवार की शाम खेत में धान की बेल लगा रहे थे। इस दौरान पत्नी अनीता बेटी श्रेया संग भी खेत जा रही थी। रास्ते में गांव के पप्पू सिंह के खेत की मेढ़ से वह निकल रही थी। तभी पप्पू व उसकी पत्नी स्वेता ने गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका उन्होंने विरोध किया तो पप्पू ने पत्नी बेटी बेटू व बेटा शुशांत समेत आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। बचाव करने पति देवेंद्र व बेटी श्रेया आये तो उन्हें भी डंडे से पीटकर लालुहान कर दिया। पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना करने पर सभी मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।