Auraiya News: छात्रों को देख गा रहे थे...आजा तुझको पहना दे छल्ला निशानी.., पुलिस ने की छितर परेड
औरैया में एक युवक को छात्राओं और महिलाओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। युवक तिलक इंटर कॉलेज के पास अश्लील गाना गाकर और इशारे करके लड़कियों को परेशान कर रहा था। एंटी रोमियो टीम ने सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, औरैया। कहां जाना है मेरी रानी आजा तुझको पहना दे छल्ला निशानी ... अश्लील गाना गाकर छात्राओं और महिलाओं को छेड़ने वाले को पुलिस ने सबक सिखाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शोहदे की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, गाना गाकर एक युवक तिलक इंटर कालेज की तरफ जाने वाली महिलाओं और छात्रों को सोमवार सुबह परेशान कर रहा था। साथ ही अश्लील इशारे कर रहा था। जिसकी सूचना किसी ने एंटी रोमियो टीम को किसी ने दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
28 जुलाई को सुबह करीब 8.45 बजे एंटी रोमियो टीम की तरफ से सुभाष चौराहे पर आने जाने वाली महिलाओं को सरकार की योजनाओं और महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा था। तभी किसी ने टीम को सूचना दी कि एक 23 वर्षीय युवक तिलक इंटर कालेज आने जाने वाली लडकियों और महिलाओं के देखकर अश्लील गाना कहां जाना है, मेरी रानी आजा तुझको पहना द छल्ला निशानी गा रहा है। जिससे आने जाने वाली महिलाओं एवं लड़कियां शर्म से सर झुकाकर निकल जा रही है।
सूचना पर टीम तिलक इंटर कालेज के पास पहुंची तो देखा एक युवक स्कूल की लडकियों को देखकर गाना गा रहा है और अश्लील इशारे भी कर रहा है। इसके बाद टीम ने इसकी सूचना ब्रह्म नगर चौकी इंचार्ज को दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब पुत्र मोहम्मद शकील निवासी निवासी तिलक नगर जमाल शाह थाना कोतवाली बताया। ब्रह्मा नगर चौकी इंचार्ज सोनी रावत की तहरीर पर युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।