Auraiya News: तेज रफ्तार कार का कहर, अनियंत्रित हुई तो डिवाइडर पारकर बस से टकराई, एक की मौत, 9 घायल
उत्तर प्रदेश के औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर बस से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार चालक को झपकी आ गई थी।

जागरण संवाददाता, औरैया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उमरैन के पास दिल्ली से सुलतानपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए स्लीपर बस से शनिवार सुबह तीन बजे टकरा गई। जिसमें सुलतानपुर जा रहे कार सवार छह लोग और बस चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय भर्ती करवाया। जहां कार सवार प्रवीन प्रजापति की मौत हो गई। जबकि अन्य का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई थी। जिससे यह हादसा हुआ।
सुलतानपुर के शास्त्री नगर निवासी छात्र अनुराग मिश्रा कार से अपने दोस्त रिया, अनुराग यादव, शशिप्रभा, प्रवीन प्रजापति, इन्द्रभान सिंह, चैतन्य प्रताप के साथ रक्षाबंधन के त्योहार मनाने घर जा रहे थे। सभी दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। तभी उमरैन के पास किलोमीटर 137 पर कार चालक को झपकी आ गई, जिससे कार आनियंत्रित हो गई।
डिवाइडर पार करते हुए कार मोतीहारी से दिल्ली जा रही स्लीपर पस से जा टकराई। जिससे बस चालक मोतीहारी निवासी मंजीत सिंह, सौरभ और होशियापुर निवासी रवि समेत कार सवार सभी गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और बस सवार घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय भर्ती करवाया। जहां पर कार सवार प्रवीन प्रजापति की मौत हो गई। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।