Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Auraiya : बेला-तिर्वा मार्ग पर दो बोलेरो कार की भिडंत, पांच लोग घायल

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 11:04 AM (IST)

    औरैया के बेला-तिर्वा मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के सामने दो बोलेरो कार की भिडंत हो गई। हादसे में पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना पाकर पहुं ...और पढ़ें

    Hero Image
    औरैया के बेला-तिर्वा मार्ग पर हुआ हादसा।

    औरैया, जागरण संवाददाता। बेला-तिर्वा मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के सामने कट पर सोमवार देर रात दो बोलेरो कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराते हुए घायलों के स्वजन को जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी सत्यम मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा बारात में ग्राम फकीरेपुरवा से उमर्दा बोलेरो कार से जा रहे थे। सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे कार बेला के तिर्वा रोड पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर डीजल लेने को डिवाइडर के कट पर खड़ी गाड़ियों को निकाल रही थी। तभी ग्राम भोजपुर थाना छिबरामऊ से बेला की तरफ आ रही तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बोलेरो कार ने कट पर खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे कट पर खड़ी बोलेरो पलट गई, दूसरी क्षतिग्रस्त हो जाने से कुछ आगे खड़ी हो गयी।

    जिससे दोनों कारो में चीख पुकार मच गई। मौके पर खड़े पेट्रोल पंप कर्मी व राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। सत्यम मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा निवासी ताजपुर थाना सहायल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उनके परिवारी तुरंत मेडिकल कॉलेज कन्नौज ले गए।

    दूसरी कार में कन्नौज थाना छिबरामऊ भोजपुर निवासी दीपू पुत्र बाबूराम, नरेंद्र पुत्र सोबरन, पवन पुत्र सुभाष चंद्र, दीपू पुत्र जयसिंह घायल हो गए। जिन्हें उनके परिवारियों ने बेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। नरेंद्र ने बताया कि वो भोजपुर से बारात में बेला थाना क्षेत्र के पलिवरा गांव में आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने आते हुए कार अनियंत्रित हो कर टकरा गई।