योगी सरकार में पूर्व आइपीएस असीम अरुण को महत्वपूर्ण विभाग, पिछड़े-जरूरतमंदों को आगे बढ़ाने की है चुनौती
कन्नौज की सदर सीट से जीतकर विधानसभा में पहुंचे पूर्व आइपीएस असीम अरुण को प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में एससीएसटी ...और पढ़ें

कन्नौज, जागरण संवाददाता। प्रशासनिक सेवा छोड़ राजनीति में आए असीम अरुण को योगी सरकार 2.0 में अपने समाज के लोगों के उत्थान के लिए अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाने के साथ ही एससीएसटी मामलों की भी जिम्मेदारी दी गई है। वह समाज के पिछड़े-जरूरतमंद लोगों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से विधायक असीम अरुण को समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग मिला है। जिले की तिर्वा तहसील के अंतर्गत ग्राम गौरनपुरवा खैरनगर के रहने वाले असीम अरुण भी अनुसूचित जाति से ही आते हैं, इसी कारण उन्हें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कन्नौज सदर सीट से भाजपा ने चुनाव लड़ाया था। समाज कल्याण विभाग भी अहम है, जिसमें पेंशन, विधवा, वृद्धावस्था समेत कई महत्वपूर्ण कार्याें की जिम्मेदारी होती है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अनुसूचित जातियों व जनजातियों एवं सभी जातियों कीं छात्रवृत्ति योजना, सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले, स्वैच्छिक संगठनों द्वारा शिक्षा संबंधी कार्य तथा उन्हें दी जाने वाली आर्थिक सहायता से संबंधित योजना, राजकीय उन्नयन बस्तियों के रख-रखाव से संबंधित योजना, अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के क्रियान्वयन से संबंधित योजना, आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं छात्रावासों का संचालन, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शादी व बीमारी अनुदान दिए जाने की योजना सम्मिलित है।
इसके अतिरिक्त स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वत: रोजगार योजना, सेनेटरी मार्ट योजना, दुकान निर्माण योजना, कौशल वृद्ध प्रशिक्षण की योजना तथा निशुल्क बोरिंग की योजना संचालित की जा रही है।
-कुछ दिन पहले मैं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास गया था। वहां कई तरह की समस्याएं थीं। उन्हें दूर किया जाएगा। शिक्षा के स्तर को सुधारा जाएगा। समाज कल्याण विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। यहां कई प्रकार की शिकायतें अक्सर सुनने में आती रहती हैं। ऐसे में पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रयास रहेगा। भ्रष्टाचार रोकने के लिए सिस्टम बनाया जाएगा। -असीम अरुण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।