कानपुर में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनेशन कांप्लेक्स, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को 499 एकड़ भूमि आवंटित
कानपुर में डिफेंस काॅरीडोर में एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनेशन कांप्लेक्स विकसित करने की तैयारी है इस कड़ी में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को 499 एकड़ से ...और पढ़ें

कानपुर, [अखिलेश तिवारी]। डिफेंस कारिडोर के तहत कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनेशन कांप्लेक्स (अस्त्र-शस्त्र निर्माण क्षेत्र) विकसित होने जा रहा है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इसके लिए डिफेंस कारिडोर की 499 एकड़ से भी ज्यादा जमीन ली है। यूपी डिफेंस कारिडोर में यह अब तक सबसे बड़ा भूमि आवंटन है। इसके साथ ही कानपुर डिफेंस कारिडोर में शत प्रतिशत आवंटित हो गया है।
देश की आर्डनेंस फैक्ट्रियों को अब अदाणी समूह से टक्कर मिलने वाली है। अस्त्र-शस्त्र और गोला-बारूद के निर्माण में अग्रणी रहे कानपुर से अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का भी नाम जुड़ गया है। एम्यूनेशन कांप्लेक्स यानी अस्त्र-शस्त्र और गोला-बारूद निर्माण क्षेत्र विकास लिए कंपनी ने कानपुर डिफेंस कारिडोर में 202 हेक्टेयर यानी 499 एकड़ जमीन का आवंटन कराया है। कानपुर कारिडोर का क्षेत्रफल 213 हेक्टयेर यानी 526 एकड़ है।
यहां जमीन आवंटन के बाद कंपनी ने चारदीवारी व अन्य निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। कंपनी कांप्लेक्स में यहां असलहा और गोला-बारूद बनाने के साथ आधुनिकतम तकनीक से विश्वस्तरीय उत्पादन करेगी। डिफेंस कारिडोर में तीन साल के अंदर उत्पादन शुरू करने की बाध्यता है लेकिन जानकार बता रहे हैं कि कंपनी ने 1500 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ कम से कम समय में उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है। जमीन आवंटन के बाद उत्पादन लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया केंद्र सरकार के स्तर से पूरी होगी।
अदाणी समूह के अलावा कानपुर कारिडोर में पांच कंपनियां
डिफेंस कारिडोर में अदाणी समूह को हुए जमीन आवंटन के अलावा पांच अन्य कंपनियों को रक्षा संबंधी उत्पादन के लिए जमीन मिली है। इन कंपनियों में डेटम एडवांस कम्पोजिट, आधुनिक मैटेरियल एंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड, एमकेयू ग्रुप, डेल्टा काम्बैट प्राइवेट लिमिटेड व कुंग आर्मर प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। कुंग आर्मर ने 18 जून 2021 को एक हेक्टेयर जमीन की लीज रजिस्ट्री कराई है। डेटम एडवांस कम्पोजिट ने यहां अत्याधुनिक ड्रोन बनाने की तैयारी कर रखी है।
छह डिफेंस कारिडोर में दो का शत प्रतिशत आवंटन
यूपी के छह डिफेंस कारिडोर प्रस्तावित हैं जिनमें अलीगढ़ और कानपुर डिफेंस कारिडोर की जमीनों का शतप्रतिशत आवंटन हो चुका है। लखनऊ कारिडोर का 75 प्रतिशत और झांसी कारिडोर का 35 प्रतिशत आवंटन हुआ है। आगरा और चित्रकूट कारिडोर में काम होना बाकी है। झांसी कारिडोर में मिसाइल का निर्माण किया जाएगा।
-कानपुर व अलीगढ़ डिफेंस कारिडोर में शतप्रतिशत भूमि आवंटन हो चुका है। कानपुर कारिडोर में अदाणी समूह ने 202 हेक्टेयर जमीन का आवंटन कराया है। -ओपी पाठक, ओएसडी यूपीडा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।