फर्जी डिग्री पर वकालत करने वाले 25 हजार के इनामी आशीष शुक्ला को नैनीताल से STF ने किया गिरफ्तार
फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर एलएलबी कर वकालत करने के आरोपित 25 हजार के इनामी आशीष शुक्ला को एसटीएफ ने बुधवार को नैनीताल के तल्लीताल इलाके से गि ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कानपुर। फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर एलएलबी कर वकालत करने के आरोपित 25 हजार के इनामी आशीष शुक्ला को एसटीएफ ने बुधवार को नैनीताल के तल्लीताल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आशीष के खिलाफ 21 नवंबर को गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ था।
बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री व श्याम नगर निवासी अधिवक्ता अरिदमन सिंह ने कोतवाली में आजाद नगर निवासी आशीष शुक्ला के खिलाफ नौ माह पहले कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आशीष शुक्ला ने इंटर फेल होने के बाद भी फर्जी मार्कशीट बनवाकर स्नातक किया।
फिर एलएलबी करके अधिवक्ता बन गया और बार काउंसिल में पंजीकरण भी करा लिया, लेकिन जांच में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। कोतवाली थाना पुलिस की जांच के दौरान जब भी आशीष शुक्ला से उसके मूल शैक्षिक दस्तावेज मांगे गए तो वह कभी गिरने और मकान बदलने की वजह से गायब होने की जानकारी देकर टालता रहा।
उसने अग्रिम जमानत के लिए भी याचिका लगाई थी, जिससे कोर्ट ने 18 नवंबर को निरस्त कर दिया था। इसके बाद 21 नवंबर को उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ। तब से वह फरार था।
मामले में कोतवाली पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। उसकी लोकेशन नैनीताल की मिल रही थी। इस पर सर्विलांस की मदद से एसटीएफ ने बुधवार को उसे नैनीताल से दबोच लिया। उसके खिलाफ स्वरूप नगर, काकादेव, नवाबगंज, कल्याणपुर थाने में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने, मारपीट समेत धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं।
पत्नी ने किया हंगामा, बोलीं- पति की हो सकती हत्या
मामले में आशीष की पत्नी दीपिका शुक्ला और मां ने बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार से मुलाकात की और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाकर चिल्लाने लगीं।
बताया कि एक वीडियो प्रचलित हो रहा है, जिसमें आशीष शुक्ला को काले रंग की बिना नंबर प्लेट की कार में जबरन बैठाया जा रहा है। दीपिका ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या हो सकती है। इस पर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।