Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी डिग्री पर वकालत करने वाले 25 हजार के इनामी आशीष शुक्ला को नैनीताल से STF ने किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 10:58 AM (IST)

    फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर एलएलबी कर वकालत करने के आरोपित 25 हजार के इनामी आशीष शुक्ला को एसटीएफ ने बुधवार को नैनीताल के तल्लीताल इलाके से गि ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर एलएलबी कर वकालत करने के आरोपित 25 हजार के इनामी आशीष शुक्ला को एसटीएफ ने बुधवार को नैनीताल के तल्लीताल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आशीष के खिलाफ 21 नवंबर को गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री व श्याम नगर निवासी अधिवक्ता अरिदमन सिंह ने कोतवाली में आजाद नगर निवासी आशीष शुक्ला के खिलाफ नौ माह पहले कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आशीष शुक्ला ने इंटर फेल होने के बाद भी फर्जी मार्कशीट बनवाकर स्नातक किया।

    फिर एलएलबी करके अधिवक्ता बन गया और बार काउंसिल में पंजीकरण भी करा लिया, लेकिन जांच में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। कोतवाली थाना पुलिस की जांच के दौरान जब भी आशीष शुक्ला से उसके मूल शैक्षिक दस्तावेज मांगे गए तो वह कभी गिरने और मकान बदलने की वजह से गायब होने की जानकारी देकर टालता रहा।

    उसने अग्रिम जमानत के लिए भी याचिका लगाई थी, जिससे कोर्ट ने 18 नवंबर को निरस्त कर दिया था। इसके बाद 21 नवंबर को उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ। तब से वह फरार था।

    मामले में कोतवाली पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। उसकी लोकेशन नैनीताल की मिल रही थी। इस पर सर्विलांस की मदद से एसटीएफ ने बुधवार को उसे नैनीताल से दबोच लिया। उसके खिलाफ स्वरूप नगर, काकादेव, नवाबगंज, कल्याणपुर थाने में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने, मारपीट समेत धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं।

    पत्नी ने किया हंगामा, बोलीं- पति की हो सकती हत्या

    मामले में आशीष की पत्नी दीपिका शुक्ला और मां ने बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार से मुलाकात की और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाकर चिल्लाने लगीं।

    बताया कि एक वीडियो प्रचलित हो रहा है, जिसमें आशीष शुक्ला को काले रंग की बिना नंबर प्लेट की कार में जबरन बैठाया जा रहा है। दीपिका ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या हो सकती है। इस पर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की गई है।