लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पुलिस विभाग में बडे़ पैमाने पर तबादले, दो दारोगाओं को किया गया लाइन हाजिर; 10 का ट्रांसफर
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शनिवार को डीसीपी सेंट्रल आएस गौतम ने दो दारोगाओं को लाइन हाजिर करने के साथ ही दस के कार्यक्षेत्र बदले हैं। स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद इन दारोगाओं को नई तैनाती दी गई। सात चौकी प्रभारी बदले गए हैं। वहीं यातायात पुलिस ने शनिवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। (UP Police Transfer) कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शनिवार को डीसीपी सेंट्रल आएस गौतम ने दो दारोगाओं को लाइन हाजिर करने के साथ ही दस के कार्यक्षेत्र बदले हैं। स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद इन दारोगाओं को नई तैनाती दी गई। सात चौकी प्रभारी बदले गए हैं।
शास्त्री नगर चौकी में दिलीप सिंह, दर्शनपुरवा में रवि कुमार, गंगा बैराज (नवाबगंज) में रामकृष्ण मिश्र, गौरव कुमार को रानीघाट, कौशिंदर को मंगलपुर बीट, पवन कुमार को शफीगंज, प्रशांत कुमार को गंगा बैराज (कोहना), सचिन कुमार को फजलगंज, मुकेश कुमार को बजरिया और सूर्य कुमार को काकादेव भेजा है। वहीं, शिकायतों के चलते सीसामऊ में तैनात महिला दारोगा महादेवी और जितेंद्र जायसवाल को लाइन हाजिर किया गया है।
यातायात पुलिस ने आठ घंटे में काटे 511 वाहनों के चालान
यातायात पुलिस ने शनिवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसके तहत शहर के रामादेवी चौराहा, बिठूर तिराहा, नौबस्ता बंबा रोड के साथ ही अन्य स्थानों में सुबह से लेकर शाम तक 511 वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की।
इस दौरान रामादेवी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने नो एंट्री में प्रवेश करने पर 210, हेलमेट नहीं लगाने पर 216 के साथ ही गलत नंबर प्लेट लगाने पर 85 वाहन चालकों के चालान बनाए। डीसीपी आरती सिंह ने बताया, शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।