तीसरी बार धंसना शुरू हुई अर्मापुर पुल की अप्रोच रोड, जल्द मिलेगी लोगों राहत
तिराहा से विजयनगर की ओर जाने वाली सड़क में अर्मापुर नहर पुल को पीडब्लयूडी 3.22 करोड़ रुपये से बनाया है। इसका काम फरवरी में पूरा हुआ। इटावा औरेया कानपुर देहात से फजलगंज घंटाघर जीटी रोड से जाने वाले बड़े व छोटे वाहन सवार इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं

कानपुर, जेएनएन। अर्मापुर नहर के ऊपर बने पुल की अप्रोच रोड सात माह में तीसरी बार धंस चुकी है। इसका खामियाजा पुल से निकलने वाले सैकड़ों वाहन सवारों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने बार-बार धंस रही अप्रोच की जांच कराने की जहमत नहीं उठाई।
पनकी भाटिया तिराहा से विजयनगर की ओर जाने वाली सड़क में अर्मापुर नहर पुल को पीडब्लयूडी 3.22 करोड़ रुपये से बनाया है। इसका काम फरवरी में पूरा हुआ। इटावा, औरेया, कानपुर देहात से फजलगंज, घंटाघर, जीटी रोड से जाने वाले बड़े व छोटे वाहन सवार इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं। करीब एक माह पहले अर्मापुर पुल की अप्रोच रोड बुरी तरह से धंस गई थी। मरम्मत के लिए तीन दिन पुल में आवागमन बंद था। इस वजह से विजयनगर से पनकी की तरफ जाने वाले पुराने पुल में जाम लग जाता था। मरम्मत के बाद आवागमन शुरू किया तो फिर अब अप्रोच धंसना शुरू हो गई है। इससे निकलने वाली बजरी से वाहन सवार फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, पुल से निकलने वाले वाहन अनियंत्रित होकर नहर में ना गिरे। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने आरई वाल बनाई है, लेकिन इसमें भी धीरे-धीरे दरारें आना शुरू हो गई हैं।
बरसात में पहले हुई थी मिट्टी भराई : पिछले वर्ष बरसात से पहले पुल में मिट्टी भराई का काम हुआ था। इसके कुछ दिन बाद बरसात हुई तो मिट्टी दब गई और बाद में रोलर चलाकर मिट्टी को बराबर किया गया था। इसके बाद भी अधिकारी मिट्टी सही से ना दबने की बात कही।
इनका ये है कहना
पूर्व अधिशासी अभियंता ने सूचना दी थी कि मिट्टी सही से ना दबने की वजह से अप्रोच धंस रही है। पुल पर जाकर स्थिति जानेंगे, कुछ गलत पाया तो निर्माण करने वाली कंपनी से जवाब तलब करेंगे।
- जय सिंह मौर्य, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।