कानपुर जीएसवीएम में 415 करोड़ से बनेगा एपेक्स ट्रामा सेंटर, ऊपरी तल पर आसानी से उतरेगी एयर एंबुलेंस
सीएंडडीएस ने मेडिकल कालेज प्रशासन को एपेक्स ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव तैयार कर सौंपा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एपेक्स ट्रामा सेंटर 415 करोड़ रुपये से तैयार होगा। एपेक्स ट्रामा सेंटर के ऊपरी तल पर आसानी से उतरेगी एयर एंबुलेंस।

कानपुर, जागरण संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एपेक्स ट्रामा सेंटर 415 करोड़ रुपये से तैयार होगा। इसके लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से बजट मुहैया कराएगी। केंद्र सरकार की पहल पर ही शासन के निर्देश पर कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज लिमिटेड (सीएंडडीएस) से दोबारा प्रस्ताव तैयार कराया गया है, जिससे प्रोजेक्ट की लागत 142 करोड़ रुपये बढ़ गई है। सात मंजिला ट्रामा सेंटर के ऊपरी तल पर एयर एंबुलेंस उतारने की भी व्यवस्था होगी।
ट्रामा सेंटर की स्थापना के लिए सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने संसद में बात उठाई थी। उन्होंने कहा कि कानपुर बड़ा शहर है, यहां आसपास के 18 जिलों से ट्रामा के मरीज इलाज के लिए आते हैं। लखनऊ में दो ट्रामा सेंटर हैं, जबकि वाराणसी में एक है। उसके बावजूद यहां ट्रामा सेंटर नहीं है, जबकि जीएसवीएम मेडिकल कालेज में में न्यूरो सर्जिकल सुविधाएं हैं। इसलिए यहां ट्रामा सेंटर की स्थापना संभव है। इस पर तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण भवन में बैठक बुलाई थी, जिसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव डा. रजनीश दुबे व मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए थे। उसके बाद 200 बेड का ट्रामा सेंटर बनाने पर सहमति बनी थी। ऐसे में दो साल पहले ट्रामा सेंटर के लिए 273 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया गया था। कोरोना महामारी के चलते कार्रवाई बीच में अटक गई थी। अब कोरोना व चुनाव खत्म होने पर फिर से कवायद शुरू हुई है, दोबारा प्रस्ताव मांगा गया है।
ऐसी होगी बिल्डिंग : सेंटर का सात मंजिला भवन होगा। इसमें दो बेसमेंट होंगे, जबकि एक ग्राउंड फ्लोर होगा। इसके अलावा ग्राउंड के अलावा चार और फ्लोर होंगे। सातवीं मंजिल पर आइसीयू एवं माड्यूलर ओटी होंगे। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर में एमआरआइ, सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी। इसके अलावा 50 बेड का डिजास्टर मैनेजमेंट वार्ड भी होगा। दूसरे मंजिल पर ओपीडी होगी।
ट्रामा सेंटर में 10 विभाग होंगे : आर्थोपेडिक विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, एनस्थीसिया विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग, दंत रोग विभाग एवं रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग का विस्तार यहां किया जाएगा। इसके अलावा चार नए विभाग खोले जाएंगे, जिसमें कार्डियक थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एवं ट्रैमोटोलाजी एवं सर्जरी विभाग होगा।
बोले जिम्मेदार : केंद्र सरकार ने दो साल पहले एनएचएम के बजट से 273 करोड़ रुपये रिजर्व करा दिए थे। कोरोना की वजह से दो साल विलंब हो गया। अब नया प्रस्ताव 415 करोड़ रुपये से तैयार किया गया है, जिसमें से 95 करोड़ रुपये उपकरण के लिए रखे गए हैं। -डा. मनीष सिंह, नोडल अफसर, ट्रामा सेंटर, जीएसवीएम मेडिकल कालेज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।