Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो जाइए सावधान! यूपी के इस जिले में लग गए ANPR कैमरे, अब एक ही नंबर से दौड़ रहे वाहनों की तुरंत होगी पहचान

    By janardan Mishra Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 01:55 PM (IST)

    आइसीसीसी के टेक्निकल हेड राहुल सब्बरवाल ने बताया कि शहर में 55-60 लोकेशन पर एएनपीआर कैमरे लगे हैं। एक ही नंबर प्लेट से दौड़ रहे दो वाहनों को कैमरे पहचान कर उनकी लोकेशन के साथ सूचित करेगा जिससे पुलिस उन पर कार्रवाई कर पाएगी। शहर में लगभग 42 हजार ई-रिक्शों का पंजीकरण है जबकि 40 हजार से ज्यादा अवैध रूप से चल रहे हैं।

    Hero Image
    कानपुर में लग गए ANPR कैमरे, अब एक ही नंबर से दौड़ रहे वाहनों की तुरंत होगी पहचान

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर में ई-रिक्शा की अराजकता से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनीशन) कैमरों की सहायता लेगी। सड़कों पर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा अवैध रूप से दौड़ रहे हैं।

    कुछ ई-रिक्शों ने एक ही नंबर प्लेट को कई वाहनों में इस्तेमाल किया है, जबकि कुछ बिना पंजीकरण नंबर के ही दौड़ रहे हैं। कैमरों से एक ही नंबर के कई वाहनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। शहर में लगभग 42 हजार ई-रिक्शों का पंजीकरण है, जबकि 40 हजार से ज्यादा अवैध रूप से चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में 55-60 लोकेशन पर लगे एएनपीआर कैमरे

    आइसीसीसी के टेक्निकल हेड राहुल सब्बरवाल ने बताया कि शहर में 55-60 लोकेशन पर एएनपीआर कैमरे लगे हैं। एक ही नंबर प्लेट से दौड़ रहे दो वाहनों को कैमरे पहचान कर उनकी लोकेशन के साथ सूचित करेगा, जिससे पुलिस उन पर कार्रवाई कर पाएगी।

    एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने बताया कि शहर में एक ही नंबर से दो जगहों पर दौड़ रहे वाहनों की पहचान करना मुश्किल होता था। अब गलत नंबर, बिना नंबर के और एक ही नंबर के कई ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय संचालन समिति की बैठक में पुलिस आयुक्त ने सभी चौराहों लगे कैमरों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए थे।

    शहर में प्रमुख चौराहों समेत 650 लोकेशन पर सर्विलांस कैमरे लगे हैं, जिनमें लगभग 550 कैमरे क्रियाशील हैं। शहर में 118 जगह पर ट्रैफिक लाइट लगी हैं। 50 स्थानों पर आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन) कैमरे लगे हैं, जिनमें 11 कैमरे ही चालू हालत में हैं।

    ये भी पढ़ें -

    UP News: आरटीआई ने खोल दी सारी पोल, पता चला- दोषियों को बचा रहे अधिकारी; लगातार बोल रहे झूठ

    comedy show banner
    comedy show banner