Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात की घटना पर अखिलेश का Twitter War, लिखा- भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं...

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 05:32 PM (IST)

    कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में जुआ के फड़ पर खड़े युवक को पकड़ने जाने पर महिलाओं और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद वीडियो वायरल हो गया था। महिलाओं ने पुलिस द्वारा पीटने व अभद्रता का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    घटना की निंदा कर भाजपा सरकार पर हमलावर हुए सपाई।

    कानपुर, जेएनएन। कानपुर देहात में महिला को सरेराह गिराकर दारोगा द्वारा पीटने के मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो चली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर भाजपा के शासन ने दुशासन की कमी नहीं... लिखकर योगी सरकार पर तंज कसा है तो सपाइयों ने भी पीड़िता को न्याय न मिलने पर आंदोलन करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए-क्या हुई थी घटना

    भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गदासपुर गांव में सात जून को वीरेंद्र सिंह के घर में लूट हुई थी, उन्होंने सुरजीत सिंह उर्फ लबूदे व दो अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वीरेंद्र के भाई राजबाबू ने पुखरायां चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह को आरोपित सुरजीत के गांव आने की जानकारी दी। गांव जाते वक्त रास्ते में जुआरियों को देख दारोगा ने जीप रोकी तो जुआरी भाग निकले। दारोगा ने वहां खड़े शिवम यादव को पकड़ लिया और उसे जीप में बिठा लिया। इसपर उसकी मां व अन्य महिलाओं ने विरोध किया। आरोप है कि दारोगा ने शिवम की मां अनीता को गिराकर पीटा और अभद्रता की।

    महिला का आरोप है कि दारोगा उनके परिवार से रुपये मांग रहे थे न देने पर शिवम को पकड़ लिया था। विरोध करने पर मारपीट की। उधर दारोगा का कहना है कि शिवम पंचायत चुनाव में 26 अप्रैल को गांव में अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट डालने के लिए ग्रामीण पर दबाव बना रहा था। रोकने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर भाग गया था, तब उसे पाबंद कराने के लिए एसडीएम न्यायालय में चालानी रिपोर्ट भेजी थी। जुआ में खड़े शिवम को पकड़ने पर उसकी मां अनीता व पत्नी आरती समेत महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला करके उसे छुड़ा लिया। एसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि महिला के वर्दी पकडऩे में दारोगा गिर गया। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

    अखिलेश ने किया ट्वीट

    महिला उत्पीडऩ को लेकर समाजवादी पार्टी विरोध पर उतर आई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है। भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं। घोर निंदनीय!

    सपा नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

    समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव व सपा के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह मनु ने दुर्गदासपुर गांव में महिलाओं से मारपीट व अभद्रता की निंदा की है। उन्होंने एसपी केके चौधरी से दारोगा पर कार्रवाई की मांग कर कहा कि महिलाओं पर अत्याचार न रुका तो धरना देंगे।