अजमेर शरीफ मेले से चोरी करके लाया कई महंगे मोबाइल, बेचते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस ने अजमेर शरीफ मेले से चोरी किए गए मोबाइलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद अकबर मेले से मोबाइल चोरी करके गांव में सस्ते दामों पर बेच रहा था। पुलिस ने उसे घुरूवाखेड़ा रेलवे अंडरपास के पास से पकड़ा जहाँ वह ग्रामीणों को मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से दो कीमती मोबाइल बरामद हुए।

संवाद सहयोगी, कानपुर। सेन पश्चिम पारा घुरूवाखेड़ा गांव के पास रेलवे अंडर पास से शनिवार शाम पुलिस ने अजमेर शरीफ मेले से चोरी करके लाये हुए कीमती मोबाइलों संग युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह अजमेर शरीफ मेले से कीमती मोबाइल चोरी करके लाया था, जिन्हें गांव के लोगों को सस्ते दामों में बेंचने लिए घूम रहा था।
थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम मुखबिर ने सूचना दी कि घुरूवाखेड़ा रेलवे अंडर पास में एक संदिग्ध युवक ग्रामीणों को कीमती मोबाइल दिखाकर सौदा कर रहा है। जिसपर उन्होंने पुलिस टीम भेजकर युवक की घेराबंदी की।
पुलिस को देख भागने लगा युवक
पुलिस को देख युवक भागने लगा। जिसपर उसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास स दो ब्रांडेड कंपनी के कीमती मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में युवक अपना नाम तौधकपुर निवासी मोहम्मद अकबर उर्फ टेनी बताया। उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले अजमेर शरीफ गया था।
जहां मेले के दौरान उसने कई कीमती मोबाइल चोरी किए थे। जिन्हें वह गांव के लोगों को सस्ते दामों में बेंच रहा था। कई मोबाइल उसने अनजान लोगों को बेंच भी दिए हैं। दो मोबाइल उसके पास शेष बचे थे। जिन्हें बेचने के लिए वह घुरूवाखेड़ा रेलवे अंडर पास में खड़ा था। जहां कुछ ग्रामीणों को बुलाकर सौदेबाजी कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।