Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद हो जाएगा कानपुर का ये 53 साल पुराना सिनेमाघर, मनोज कुमार ने की थी इसकी तारीफ Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 08:54 AM (IST)

    अजय देवगन की एनवाई सिनेमाज से करार होने के बाद थ्री स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स बनने जा रहा है।

    बंद हो जाएगा कानपुर का ये 53 साल पुराना सिनेमाघर, मनोज कुमार ने की थी इसकी तारीफ Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। शहर का गौरव 53 वर्ष पुरानी हीर पैलेस टॉकीज 26 सितंबर को बंद हो जाएगी। अब यहां थ्री स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स बनेगा, इसके लिए फिल्म अभिनेता अजय देवगन की कंपनी एनवाई सिनेमा से करार प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पिछले एक वर्ष से एनवाई सिनेमाज ही टॉकीज का संचालन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1966 में हुआ था टॉकीज का निर्माण

    माल रोड स्थित हीर पैलेस का निर्माण 1966 में गाजीपुर के ठाकुर बीपी सिंह ने कराया था। वर्तमान में उनके पुत्र एसके सिंह और एनके सिंह इसकी देखरेख कर रहे हैं। 1966 में हॉलीवुड की 'दैट मैन इन इंस्ताबुल' यहां लगने वाली पहली फिल्म थी। 'जोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम' यहां दिखाई जाने वालीं आखिरी फिल्में होंगी।

    ये होगा बदलाव

    एनवाई सिनेमाज थीम आधारित मल्टीप्लेक्स बना रहा है। हीरपैलेस में सिंगल स्क्रीन की जगह थ्री स्क्रीन और 1098 सीटों की जगह सात सौ सीटें होंगी। इसके अलावा कैफेटेरिया और एक्टिविटी एरिया भी होगा।

    मनोज कुमार ने की थी तारीफ

    1967 में 'उपकार' फिल्म रिलीज होने के दौरान फिल्म अभिनेता मनोज कुमार यहां आए थे। उन्होंने हीर पैलेस की तारीफ करते हुए कहा था कि इसे बांबे में क्यों नहीं बनाया। यह फिल्म यहां 45 हफ्ते से ज्यादा चली थी, जो कि एक रिकॉर्ड है। यहां रितिक रोशन, मनोज बाजपेयी, जैकी श्राफ सहित कई कलाकार आ चुके हैं।

    एनवाई सिनेमाज से अनुबंध हुआ है। 26 सितंबर से फिल्मों का प्रदर्शन बंद हो जाएगा। अगले वर्ष जून-जुलाई में ये --दोबारा शुरू होगी। एनवाई सिनेमाज के साथ हीरपैलेस नाम भी रहेगा। -एसके सिंह, साझेदार, हीरपैलेस टॉकीज।

    --कंपनी की योजना है कि अन्य मल्टीप्लेक्स के मुकाबले यहां कम टिकट पर ज्यादा सुविधाएं दी जाएं, ताकि मध्यम वर्ग के दर्शक भी आसानी से सिनेमा देख सकें। -आशीष मिश्रा, टीम लीडर, ऑपरेशन, एनवाई सिनेमाज।