Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flights From Kanpur: हवाई उम्मीदों को मिला आसमान, कानपुर से कई शहरों तक मिलेगी उड़ान

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 07:51 AM (IST)

    मंडलायुक्त की पहल पर कानपुर से कई शहरों के लिए हवाई सफर शुरू करने तैयारी हो रही है। अभी हैदराबाद पुणे सूरत जयपुर पटना कोलकाता चेन्नई आदि के लिए ट्रैफिक लोड का सर्वे चल रहा है। जून में एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

    Hero Image
    कानपुर से कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है।

    कानपुर, जेएनएन। चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य जून में पूरा हो जाएगा। अगस्त या सितंबर में नए रनवे से फ्लाइट की उड़ान के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नागरिक विमानन महानिदेशालय से लिया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन की कोशिश है कि एनओसी लेने से पहले विभिन्न शहरों के लिए उड़ान को लेकर बात फाइनल हो जाए। फिलहाल हैदराबाद, पुणे, सूरत, जयपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, अमृतसर और पटना आदि शहरों के लिए मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की पहल पर ट्रैफिक लोड का सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारियों का बना रहता आना-जाना

    कानपुर से अभी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए नियमित फ्लाइट की सुविधा है। कोलकाता की फ्लाइट जल्द शुरू होने वाली है। चूंकि कानपुर बड़ा कारोबारी शहर है। यहां से केमिकल, लेदर गुड्स, फुटवियर, स्टेनलेस स्टील, एल्युमिनियम सीट और ग्रेनाइट मशीनरी का निर्यात होता है तो वेस्ट पेपर, मेटल स्क्रैप, केमिकल, मशीनरी, सीसा व पॉम ऑयल आदि का आयात होता है। तमाम कंपनियों ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में बना रखे हैं, वहीं अपने उत्पादों के नमूने भी विदेश और अन्य शहरों के कारोबारियों को दिखा देते हैं। बड़े शहरों में कॉरपोरेट ऑफिस बनाने का बड़ा कारण है कानपुर से बड़े शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा का अभाव। यह अभाव दूर हो जाएगा तो फिर यहां कारोबारी कम समय में यहां आ सकेंगे और जा सकेंगे।

    लखनऊ से आने में फंसते जाम में

    अभी तो हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, सूरत आदि शहरों के कारोबारी पहले लखनऊ आते हैं, फिर कार से यहां आते हैं। कई बार उन्हेंं रास्ते में जाम में भी फंसना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य चल रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य जून में पूरा हो जाना है। रनवे का विस्तार हो जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. राजेशेखर की मंशा है कि विभिन्न एयरलाइंस कंपनियां यहां से फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कानपुर से विभिन्न शहरों के लिए जाने वाले और यहां आने वाले यात्रियों के भार को जानने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आदेश एयरपोर्ट प्रबंधन को दिया है। इस दिशा में कवायद भी शुरू हो गई है।

    बन रही पार्किंग

    एयरपोर्ट पर 150 चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए पाॄकग बनाई जा रही। पाॄकग का कार्य मार्च में पूरा हो जाएगा।

    एक साथ खड़े हो सकेंगे तीन विमान

    एयरबस ए 321 जैसे तीन विमान एक बार में टैक्सी क्षेत्र में खड़े किए जा सकते हैं। फिलहाल टैक्सी क्षेत्र और रनवे के निर्माण का कार्य चल रहा है जो मार्च में पूरा हो जाएगा।

    • विभिन्न शहरों के लिए यहां से फ्लाइट की सुविधा होनी चाहिए। इसलिए ट्रैफिक लोड का सर्वे कराने का निर्णय लिया है। कोशिश है कि जरूरी औपचारिकताएं एनओसी मिलने से पहले पूरी कर लें ताकि एनओसी मिलते ही उड़ान की सुविधा मिल सके। -डॉ. राजशेखर, मंडलायुक्त