Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSVM में बनेगा प्रदेश का पहला एपेक्स ट्रामा सेंटर, छत पर हैलीपैड, मरीजों को किया जा सकेगा एयरलिफ्ट

    By Ankush Kumar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:17 PM (IST)

    कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 349 करोड़ रुपये से प्रदेश का पहला एपेक्स ट्रामा सेंटर बनेगा। 300 बेड के इस सेंटर में एयर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी। यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। सेंटर में आईसीयू ऑपरेशन थिएटर और जांच के लिए आधुनिक मशीनें होंगी।

    Hero Image
    जीएसवीएम में बनेगा प्रदेश का पहला एपेक्स ट्रामा सेंटर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में प्रदेश का पहला 300 बेड का एपेक्स ट्रामा सेंटर बनेगा। जो ट्रामा इंस्टीट्यूट की तरह काम करेगा। जहां पर डाक्टर, पैरा मेडिकल और टेक्नीशियन उच्च मानक की पढ़ाई कर सकेंगे। दो वर्ष में 349 करोड़ की धनराशि से बनने वाले प्रदेश के पहले एपेक्स ट्रामा सेंटर में गंभीर मरीज के इलाज के साथ पठन-पाठन के लिए अकादमिक ब्लाक की सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह मंजिला ट्रामा इंस्टीट्यूट में 200 बेड के साथ 100 बेड का आइसीयू भी होगा। इसकी छत पर एयर एंबुलेंस के लिए दो हेलीपैड होंगे, यह प्रदेश का पहला ट्रामा सेंटर होगा जहां से मरीज और घायलों को एयर लिफ्ट किया जा सकेगा। वर्ष 2027 से पहले इसको तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    सेंटर को लेकर हुई बैठक में शासन की ओर से प्रस्तावित आर्किटेक्ट ने इसका डिजाइन फाइनल कर लिया है। जिस पर मेडिकल कालेज का सुझाव मांगा गया है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि 300 बेड के ट्रामा सेंटर में हर विद्या के विशेषज्ञों की टीम करीब 15 आपरेशन थियेटर की मदद से मरीजों के जीवन को सुरक्षित करेगी। इसमें 50 बेड का आपदा प्रबंधन वार्ड में वार्ड बनाया जाएगा। इसमें जांच के लिए दो सीटी स्कैन मशीन, एक एमआरआइ मशीन, दो डिजिटल एक्सरे, एक इको, ओपीजी मशीन, पैथोलाजी, स्किल लैब बनेगी।

    ट्रामा सेंटर में 100 बेड का अत्याधुनिक इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) होगा, जिसमें मल्टीपैरा मानीटर, वेंटिलेटर से लेकर सभी जीवन रक्षक उपकरण लगाए जाएंगे। ट्रामा से जुड़ी समस्याओं के मरीजों के लिए ओपीडी सुविधा भी होगी। इसमें नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देश पर ट्रामा सेंटर में दो नए विभाग भी खुलेंगे, जिसमें ट्रामेटोलाजी एवं सर्जरी और ट्रामा इमरजेंसी होंगे।

    इन दोनों महत्वपूर्ण विभागों में रेजीडेंसी प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे। इसके अलावा आर्थोपेडिक, सर्जरी, मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, डेंटल, और कार्डियक सर्जरी विभाग होंगे। एपेक्स ट्रामा सेंटर चिकित्सीय सुविधाओं के साथ पढ़ाई और शोध के क्षेत्र में भी मददगार होगा। यहां पर एमडी और एमएस की पढ़ाई की सुविधा होगी।