Kanpur Fire News: दस तस्‍वीरों में देखें कानपुर की खाक हुई रेडीमेट कपड़ा मार्केट, ईद के ल‍िए की थी खास तैयारी

Kanpur Fire News बांसमंडी स्‍थ‍ित रेडीमेट कपड़ा मार्केट में लगी आग को 12 घंटे हो चुके हैं। करीब 55 दमकल की गाड़‍ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। इसके बाद भी दुकानें सुलग रही हैं। आग धधक रही हैं। 100 करोड़ से अध‍िक का नुकासन बताया जा रहा है।