Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीहड़ का बागी सीजन-2 में एक और डकैत की कहानी ला रहे दिलीप, बोले- रोमांचक कहानियों से भरा पड़ा है यूपी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 01:59 PM (IST)

    बीहड़ का बागी में ददुआ का किरदार निभा चुके फतेहपुर के रहने वाले दिलीप आर्या ने कानपुर में रहकर पढ़ाई की और मुंबई में पहचान स्थापित करने में बीस साल का जीवन दे दिया। अब सीजन 2 में एक और डकैत की कहानी लेकर आ रहे हैं।

    Hero Image
    बालीवुड अभिनेता दिलीप आर्या ने जानकारी दी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। वेब सीरीज बीहड़ के बागी में डकैत ददुआ का किरदार ने निभाने वाले दिलीप आर्या बहुत जल्द एक और डकैत की कहानी सीजन-2 में लेकर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश रोमांचक कहानियों से भरा पड़ा है। यहां इतने डकैत हुए हैं कि इनके जीवन पर आधारित बड़ी संख्या में फिल्में व वेब सीरीज बनाई जा सकती हैं। बीहड़ का बागी सीजन-2 की शूटिंग की तैयारी चल रही है। सीजन 2 में मैं एक और डकैत के किरदार में नजर आऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने फिल्म सिटी बनाने के साथ प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए सुरक्षित माहौल दिया है, इससे कानपुर सहित प्रदेश भर के युवा कलाकारों के लिए उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। यूपी के कलाकारों की मुंबई में इज्जत बढ़ी है। दिलीप ने बताया कि बागी का सीजन 2 की शूटिंग के लिए इटावा, उरई, जालौन सहित आसपास के बीहड़ के क्षेत्रों में लोकेशन तलाशी जा रही है। जल्द शूटिंग शुरू होगी और वर्ष 2023 में दर्शकों को ओटीटी प्लेटफार्म पर एक्शन, सस्पेंस व रोमांच से भरी वेब सीरीज देखने को मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि योगी सरकार में फिल्म सिटी व कला को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की नीतियों को मुंबई के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर पसंद कर रहे हैं। रेडियम पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म नाच बसंती नाच में कानपुर निवासी रिया कपूर को अभिनेत्री का रोल मिला है। इस फिल्म में कानपुर के अधिकांश युवाओं को अभिनय प्रतिभा दिखाएंगे।

    मुंबई में पहचान स्थापित करने में 20 साल संघर्ष किया : फतेहपुर निवासी दिलीप ने कानपुर में अर्मापुर डिग्री कालेज से स्नातक और डीबीएस कालेज, गोविंद नगर से अंग्रेजी साहित्य विषय से एमए की पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि गांव से निकलकर मुंबई पहुंचने के बाद पहचान स्थापित करने में 20 साल का समय लग गया। शुरुआती समय में मुंबई में आर्थिक तंगी में एक एक दिन बिताना काफी चुनौती भरा था। कई बार लगता था कि गलत निर्णय ले लिया लेकिन कुछ कर गुजरने की जिद में कारपोरेट क्षेत्र में थिएटर करने लगा। फिर बीहड़ का बागी सीजन एक में ददुआ डकैत का मुख्य किरदार निभाने का आफर मिला। दर्शकों का प्यार इस कदर मिला कि मायानगरी में एक अलग पहचान स्थापित करने में सफलता मिली।