Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: खाटू श्याम जा रही पिकअप पलटी, आठ घायल, पांच की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:02 PM (IST)

    कानपुर-इटावा हाईवे पर औरैया के पास एक पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें आठ लोग घायल हो गए। ये सभी प्रयागराज से खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटा दिया है।

    Hero Image
    Auraiya News: खाटू श्याम जा रही पिकअप पलटी, आठ घायल, पांच की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, औरैया। कानपुर-इटावा हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊपुर के पास शुक्रवार सुबह छह बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। जिसमें सवार आठ लोगों में से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन की हल्की चोटें आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप सवार सभी प्रयागराज से खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे। घायलों में सुरेश सिंह पुत्र मानिक बहादुर,रीता पत्नी सुरेश सिंह, द्रोपदी पत्नी रमेश सिंह निवासी गण शिवपुरी कालोनी थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, रुद्र ठाकुर उर्फ इशू सिंह उर्फ गौरव सिंह पुत्र स्व. राकेश सिंह, अंकुर श्रीवास्तव उर्फ बाबू पुत्र रमेश चंद्र उम्र निवासी गण जसरा थाना बारा जिला प्रयागराज घायल हो गए। 

    सभी पांच घायलों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहां से तीन घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर तिया। जबकि दो को चिचौली स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 

    पिकअप के चालक हर्षित श्रीवास्तव उर्फ हर्ष पुत्र अजय कुमार, संदीप विश्वकर्मा पुत्र श्रीधर निवासी गण जसरा थाना बारा जिला प्रयागराज, सौरभ सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी शिवपुरी कालोनी थाना घूरपुर जिला प्रयागराज की हल्की चोटें आई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटवाया।

    comedy show banner
    comedy show banner