Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Accident In Auraiya: औरैया से इटावा जा रही ट्रैक्टर ट्राली काे ट्रक ने मारी जाेरदार टक्कर, आठ मजदूर घायल

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 01:30 PM (IST)

    Accident In Auraiya कोतवाली पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अजीतमल के पास एसर पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। अजीतमल से चंदूपुर मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में छत पर लिंटर ढालने आ रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर मिक्सर मशीन दी। उस पर मजदूर बैठे हुए थे।

    Hero Image
    सीएचसी औरैया में उपचार कराते हुए मजूदर।

    औरैया, जेएनएन। Accident In Auraiya गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर औरैया से इटावा की ओर आ रहे एक ट्रक ने मिक्सर मशीन लदी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस पर करीब 15 मजदूर सवार थे। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर राजमार्ग से निकल रहे वाहन सवार रुक गए। उन्होंने घटनास्थल से नजदीक टोल प्लाजा अनंतराम होने से वहां के स्टाफ को टोल फ्री नंबर से जानकारी दी। इसके बाद टोल कर्मी पहुंचे। उन्होंने कोतवाली सदर पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजा। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अजीतमल के पास एसर पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। अजीतमल से चंदूपुर मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में छत पर लिंटर ढालने आ रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर मिक्सर मशीन दी। उस पर मजदूर बैठे हुए थे। इटावा की ओर आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कुछ मजदूर उछलकर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कुछ उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद ट्रक सहित चालक भाग निकला। आठ लोग घायल हुए हैं। सीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी। टोल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वह जाम न लगे, इसके लिए वाहनों को धीरे-धीरे निकलवा रहे थे।

    ये हुए घायल: घायलों में चालक गौरी शंकर पुत्र भगवान सिंह, पप्पू पुत्र विसर्जन, हीरालाल पुत्र मचल, ज्ञान सिंह पुत्र राम लखन, सोनू पुत्र रामदत्त, प्रमोद पुत्र राजीव कुमार, सागर पुत्र रमेश बाबू, कुंवर सिंह पुत्र सुखराम है। सभी जौरा गांव कोतवाली सदर औरैया निवासी हैं।