गर्मी के तेवर में एसी की अनदेखी से ब्लास्ट का खतरा, इस तरह करें बचाव
भीषण गर्मी में एसी का लगातार उपयोग खतरनाक हो सकता है जिससे ब्लास्ट या आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। हैदराबाद में हाल ही में एक एसी ब्लास्ट में दो लोग घायल हुए। एसी इंजीनियरों के अनुसार ओवरहीटिंग सर्विसिंग की अनदेखी और क्वाइल में गंदगी जमा होने से ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। नियमित सर्विसिंग और एसी को बीच-बीच में बंद करके जोखिम को कम किया जा सकता है।

  
  
  
                                                                   क्वाइल गलने का खतरा                                                                 
   
  
  
                                                                                                                                                                                                                   एसी के आउटर का रखें ध्यान                                                                                                                                                                                                                 
   
                                                                                                                                                                                                                                                                                     टर्बो मोड लगातार खतरनाक                                                                                                                                                                                                                                                                                   
   
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                    विंडो एसी में पानी का प्रेशर दें                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  
   
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                ये भी जरूरी                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                               
   
  
  

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।