Move to Jagran APP

जाम से निजात के लिए हर माह बनेगा एक मॉडल चौराहा

शहर में जाम का सबब बने प्रमुख चौराहों को अब मॉडल बनाकर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 02:18 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 02:18 AM (IST)
जाम से निजात के लिए हर माह बनेगा एक मॉडल चौराहा
जाम से निजात के लिए हर माह बनेगा एक मॉडल चौराहा

जेएनएन, कानपुर: शहर में जाम का सबब बने प्रमुख चौराहों को अब मॉडल बनाकर जाम से मुक्ति दिलाने की योजना है। आइजी की अध्यक्षता में यातायात प्रबंध समिति की बैठक में हर महीने एक चौराहे को मॉडल रूप दिए जाने का फैसला लिया गया है। जनवरी और फरवरी के लिए बिरहाना रोड व घंटाघर चौराहों को चुना गया है। 30 जनवरी को समिति के सदस्य मौके पर जाकर जाम लगने के कारण व उनके निवारण पर विमर्श करेंगे। आइजी मोहित अग्रवाल ने शहर के यातायात प्रबंधन के लिए यातायात प्रबंध समिति का गठन किया है। बैठक में इस बार मॉडल चौराहा विकसित करने की योजना पर विचार विमर्श हुआ। आइजी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि शहर में जाम के सबब बने चौराहों को चिह्नित करके उन्हें मॉडल बनाया जाएगा। 30 जनवरी को समिति के सदस्य बिरहाना रोड और घंटाघर चौराहों का निरीक्षण कर वहां से जाम से मुक्ति के उपायों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, यूपीएसआरटीसी के एआरएम राजेश कुमार, सीएसजेएमयू के डॉ. सुधांशु राय, यूपीएसआरसीएल के चीफ इंजीनियर बृजेश कुमार वर्मा, आरटीओ राकेश सिंह, केडीए सचिव एसपी सिंह, होमगार्ड निरीक्षक विंध्याचल पांडेय मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज शहर में : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को शहर आएंगे। सबसे पहले वे 12:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरात तीन बजे से विकास भवन में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। पौने छह बजे सíकट हाउस में विभागीय कार्यो की समीक्षा करेंगे और फिर सवा छह बजे अटल घाट पर आयोजित गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। वहां से उप मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।- कर्रही से नौबस्ता जाने वाली सड़क पर सफर होगा सुगम, कानपुर : कर्रही से नौबस्ता जाने वाले वाहन सवारों का रास्ता जल्द ही सुगम हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी यहां की सड़क बनाएगा। इसके लिए टेंडर मांगे गए हैं। अभी तक वाहन सवार बर्रा बाईपास से नौबस्ता हाईवे पहुंचते हैं, इसके बाद बिधनू, घाटमपुर, हमीरपुर सहित अन्य जगहों के लिए जाते हैं। इससे उनको पांच किमी का चक्कर लगाने के अलावा समय, ईंधन बर्बादी के साथ जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जरौली के सरिया व्यापारी सुमित आहूजा ने बताया कि हमीरपुर और मप्र से आने वाला माल नौबस्ता सागरपुरी से कीचड़ व मलबे की वजह से फत्तेपुर से जरौली फेस दो होते हुए दुकान तक पहुंचता है। उन्हें तीन किमी का चक्कर ज्यादा लगाना पड़ता है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने बताया कि सड़क के लिए टेंडर मांगे गए हैं। सप्ताह भर में टेंडर खुल जाएंगे, इसके बाद काम शुरू होगा। एयर प्यूरीफायर के रखरखाव के लिए 24 घंटे होगा कर्मी, कानपुर : नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान अफसरों को आदेश दिए कि ब्रह्मनगर चौराहे पर लगे एयर प्यूरीफायर के रखरखाव के लिए 24 घंटे कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए। नगर आयुक्त ने गीता पार्क रामबाग में ओपेन जिम खोलने का भी आदेश दिया। कहा,पार्क में पाथवे के दोनों ओर पौधे लगाए जाएं। पार्क में सीवर में लीकेज मिलने पर जलकल के अधिशासी अभियंता एके राजपूत को फटकार लगाई। उन्होंने पंपिंग स्टेशन से रामेश्वर घाट पुलिया तक स्वीकृत कवर्ड नाले का भी निरीक्षण किया। सहायक अभियंता को नाले की सफाई कराकर उसकी फोटो भेजने के आदेश दिए। उप मुख्यमंत्री के 28 जनवरी को अटल घाट पर प्रस्तावित आगमन को लेकर नगर आयुक्त ने व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। समारोह में एआइसीटीई के चेयरमैन होंगे मुख्य अतिथि, कानपुर : हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के दीक्षा समारोह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्त्रबुद्धे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में होगा। अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान भी शामिल होंगी। 29 जनवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह में केवल मेडल पाने वाले मेधावी छात्रों को आमंत्रित किया गया है। बाकी के छात्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.