विशेषज्ञों के परामर्श से खुश दिखे मरीज
कानपुर, कार्यालय संवाददाता : पत्रकारिता के पुरोधा, यशस्वी संपादक, साहित्यकार और राज्यसभा सदस्य रहे स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन जी की स्मृति में लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों का नि:शुल्क परामर्श मिला। उन्हें बाद में एक बार चिकित्सा सुविधा देने का वादा भी मिला। इससे मरीज खुश नजर आए।
गुरुवार को इंदिरा नगर, कल्याणपुर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में दैनिक जागरण और स्वस्थ कानपुर परियोजना के तत्वावधान में आरके देवी रिसर्च इंस्टीट्यूट, खैराबाद नेत्र चिकित्सालय, फुटकर दवा व्यापार मंडल और सरस्वती ज्ञान मंदिर के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन प्रदेश के रेशम एवं वस्त्र उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया ने किया। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन से दलीय राजनीति करते हुए कई बार नरेन्द्र मोहन जी से भेंट हुई। उन्होंने हमेशा बड़े भाई जैसा स्नेह दिया। वह बहुत बड़े पत्रकार, राष्ट्र चिंतक और मार्गदृष्टा थे। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे ऐसे लोगों को इलाज दें, जिन्हें भर पेट रोटी भी नसीब नहीं है। नरेन्द्र मोहन जी के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक अजित अग्रवाल ने कहा कि कालेज हमेशा समाज सेवा में सहयोग करेगा। इस अवसर पर दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक संदीप गुप्ता, स्वस्थ कानपुर परियोजना के अध्यक्ष डॉ. एएस प्रसाद, पूर्व सीएमओ डॉ. वीसी रस्तोगी भी थे। धन्यवाद दैनिक जागरण के समाचार संपादक राघवेन्द्र चढ्डा और संचालन कालेज के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गुप्त ने किया। शिविर संयोजन में डॉ. राजेश जैन, राजीव वाजपेयी, आशीष कपूर, प्रमोद भंडारी, प्रवीन वाजपेयी, अरुण जायसवाल, कंवल नयन आहूजा, शेष नारायन का विशेष सहयोग रहा।
इन विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
स्त्री रोग विशेषज्ञ: डॉ. किरन पांडेय, डॉ. मधु लूम्बा, डॉ. रीता मित्तल, डॉ. रेनू गहलौत, डॉ. नीरा दीक्षित, डॉ. दिव्या वर्मा।
फिजीशियन: डॉ. एसी अग्रवाल, डॉ. जेएस कुशवाहा, डॉ. अजय कटियार, डॉ. विपिन रस्तोगी, डॉ. मृदुल भूषण, डॉ. अरविंद सिंह।
नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. वाईके महेन्द्रा, डॉ. मनीष महेन्द्रा, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. मलय चतुर्वेदी, डॉ. आलोक गहलौत।
जनरल सर्जन: डॉ. बृजेन्द्र निगम, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. आलोक दीक्षित, डॉ. केके जायसवाल।
हड्डी रोग विशेषज्ञ: डॉ. एएस सलूजा, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. वीपी सिंह।
बाल रोग विशेषज्ञ: डॉ. राज तिलक, डॉ. सविता रस्तोगी, डॉ. वीके टंडन, डॉ. राम सिंह वर्मा।
जनरल फिजीशियन: डॉ. विनय वर्मा, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. सपन गुप्ता, डॉ. जाफरी।
गेस्ट्रोलीवर: डॉ. दीपक अवस्थी।
दंत रोग: डॉ. स्वर्णदीप सिंह, डॉ. दीक्षांत तिवारी।
नाक, कान, गला: डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल, डॉ. प्रकाश खत्री, डॉ. सौरभ लूथरा।
कैंसर रोग: डॉ.आईसी खरे, डॉ. शरद सिंह।
चर्म रोग: डॉ. एसके अरोड़ा।
मनोरोग: डॉ. रवि कुमार, डॉ. मधुकर कटियार।
फिजियोथिरेपी : डॉ. आशीष मिश्र, डॉ. जेके शुक्ल, मो. शोएब, पवन कुमार।
'शिविर में चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही रोकथाम के तरीके बताए गए। ब्लड शुगर जांच से डायबिटीज, बीएमडी से आस्टियोपोरोसिस, ब्लड प्रेशर से उच्च रक्तचाप और मुंह की लेप्रोस्कोपी से कैंसर के नए रोगियों की पहचान हुई। मरीजों को अन्य परीक्षण और इलाज के लिए रियायत देने के साथ ही चिकित्सक बाद में भी एक बार नि:शुल्क परामर्श देंगे। स्कूलों में भी स्वास्थ्य जागरूकता शिंिवर लगेंगे। चिकित्सकों को सेवा कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए।'
- डॉ. अलका शर्मा, संयोजक, स्वस्थ कानपुर।
'चिकित्सकीय सेवा से बड़ी समाज सेवा नहीं है। चिकित्सकों के परामर्श पर कुछ निर्धारित दवा दुकानों में रियायती दरों पर दवाएं दी गई। दवा व्यापारी स्वास्थ्य शिविर में इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।'
- संजय मेहरोत्रा, चेयरमैन, फुटकर दवा व्यापार मंडल।
मरीज बोले
'हाई बीपी और कान में दर्द की शिकायत है, मैनपुरी से आकर डॉक्टरों को दिखाया।'
- किशोरी दुबे।
'दांत में दर्द रहता है, डॉक्टर ने पर्याप्त समय देकर देखा और दवा लिखी। '
- रिचा यादव।
'आंख में तकलीफ रहती है। नेत्र विशेषज्ञों ने परीक्षण कर दवाएं लिखीं और चश्मा लगाने की सलाह दी।'
- सपना।
' स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन की स्मृति में जागरण ने स्वास्थ्य शिविर लगा परोपकार किया है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।'
- लक्ष्मी नरायन शुक्ला।
'मलिन बस्तियों में भी ऐसे शिविर लगें तो उस वर्ग को लाभ मिलेगा जो डॉक्टरों की फीस नहीं दे सकते।'
- निखिल।
'बच्चे को कई दिनों से वायरल बुखार आ रहा है। विशेषज्ञों ने देखा है, उम्मीद है कि लाभ होगा।'
- अभिलाषा सिंह।
'बहुत अच्छा प्रयास है। थायरायड की समस्या है, डॉक्टरों का परामर्श लिया। उन्होंने दवा व एक्सरसाइज पर जोर दिया।'
- रंजना।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।