न्यू ईयर पार्टियों पर वाणिज्य व मनोरंजन कर की निगाह
कानपुर, संवाददाता : नववर्ष पर पार्टियां आयोजित करने वाले होटल-क्लबों पर निगरानी के लिये वाणिज्यकर, एक्साइज विभाग व मनोरंजनकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शहर में बड़े पैमाने पर न्यू ईयर पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इनमें लोगों को आमंत्रित करने के साथ बाकायदा शुल्क जमा कराया जाता है। बड़े इवेंट कराये जाते हैं। होटल व क्लबों में आयोजित इन कार्यक्रमों में डिनर आदि की बिक्री पर वाणिज्यकर विभाग निगरानी करेगा। विशेष अनुसंधान शाखा के उपायुक्त आरए सेठ ने बताया कि इसकी रसीद दी जानी चाहिये लेकिन होटल व क्लब में ऐसा नहीं होता है। उस पर मिलने वाले कर का भुगतान भी नहीं किया जाता है। अब गुपचुप तरीके से इसकी निगरानी करायी जायेगी और बाद में नोटिस भेजकर कर जमा कराया जायेगा। एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो इंवेंट कंपनी बाहर से कलाकार बुलाती है या इंतजाम कराती है। उससे सेवाकर लिया जायेगा। साथ ही मनोरंजन कर विभाग भी जानकारी करा रहा है कि कितने स्थानों पर नये साल की पार्टियां होंगी और बाहरी कलाकार बुलाये जा रहे हैं तो मनोरंजन कर जमा कराया गया या नहीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।