Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Lockdown : जिला जेल से रिहा हुए 65 बंदियों ने खुली हवा में ली सांस, घर के लिए पैदल नापे कदम

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 01:52 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शासन के निर्दश पर 88 बंदियों को रिहा करने की अनुमित दी गई है।

    Kanpur Lockdown : जिला जेल से रिहा हुए 65 बंदियों ने खुली हवा में ली सांस, घर के लिए पैदल नापे कदम

    कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के बाद जेल में विचाराधीन बंदियों को भी चिंता होने लगी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने जेल से विचाराधीन बंदियों को छोड़ने का आदेश देते हुए शर्त रखी थी। इसमें संबंधित ऐसे मामले शामिल थे, जिसमें सात साल या इससे कम सजा का प्रावधान था। शासन से निर्देश मिलने के बाद जिला जेल से 88 बंदी व कैदी रिहा करने की अनुमित मिली थी, जिसमें दोपहर तक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 65 बंदियाें को रिहा किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहाई के 99 प्रस्तावों पर आठ हुए निरस्त, तीन में था दोहराव

    जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर 273 विचाराधीन बंदी व 70 कैदियों को जेल से छोड़ने के लिए प्रस्ताव कारागार मुख्यालय को भेजा गया था। जेल मुख्यालय ने इनमें से 99 प्रस्तावों पर हरी झंडी देते हुए विशेष समिति को फैसला लेने के लिए निर्देशित किया था।

    सोमवार को दिन भर चली बैठक के बाद 99 प्रस्तावों में से आठ को समिति ने निरस्त कर दिया। तीन प्रस्ताव ऐसे थे, जोकि दो बार चले गए थे। इस तरह विशेष समिति ने मंगलवार को कुल मिलाकर 88 बंदी व कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। मंगलवार को दोपहर तक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 65 बंदियों को रिहा किया गया है।

    गेट पर नहीं था कोई अपना

    अक्सर जेल से रिहाई के समय घर वाले गेट के बाहर खड़े होकर अपनों का इंतजार करते हैं लेकिन मंगलवार को जेल से 65 बंदी बाहर आए लेकिन उन्हें लेने आने वाला काेई नहीं थी। कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन में बंदी जेल से बाहर आए तो खुली हवा में लंबी सांस ली। अपना सामान लेकर गेट से बाहर आए बंदियों ने घर की राह पकड़ी। लाॅकडाउन में कोई साधन न मिलने पर पैदल ही घर जाने की बात कही।