Magh Mela: कानपुर में आज से चार दिन के लिए बंद हो कर दिए गए 285 उद्योग, प्रशासन बरत रहा है सावधानी
शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन की आठ टीमें जांच के लिए निकलेंगी और उद्योग चलते मिलने पर अर्थदंड और मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। माघमेला को लेकर प्रशासन काफी सावधानी बरत रहा है। यहां गंगा में गिर रहे खुले नालों के पानी का बायोरैमिडेशन कराया जा रहा है। इसके अलावा फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी गंगा में न जाए इसके लिए उद्योगों को बंद कराया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रयागराज में शुरू होने जा रहे माघमेला के पहले स्नान पर्व को लेकर शुक्रवार से टेनरी व अन्य प्रदूषणकारी 285 उद्योगों को 15 जनवरी तक के लिए बंद करा दिया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रयागराज में मेले के दौरान गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को निर्मल गंगाजल उपलब्ध कराना है।
शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन की आठ टीमें जांच के लिए निकलेंगी और उद्योग चलते मिलने पर अर्थदंड और मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। माघमेला को लेकर प्रशासन काफी सावधानी बरत रहा है।
यहां गंगा में गिर रहे खुले नालों के पानी का बायोरैमिडेशन कराया जा रहा है। इसके अलावा फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी गंगा में न जाए, इसके लिए उद्योगों को बंद कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।