Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज का किराया महंगा होने से 25 ने रद्द की यात्रा, हज पर जा रहे जायरीन को 15 व 16 मई को लगाए जायेंगे टीके

    By daud khanEdited By: Riya Pandey
    Updated: Sun, 14 May 2023 08:36 AM (IST)

    कानपुर हज पर जाने वाले जायरीन में से 25 ने हज यात्रा रद्द कर दी है। हज के लिए 868 लोगों ने आवेदन किए थे। हज का किराया जारी होने के बाद लगभग चार लाख रुपये की यात्रा पड़ रही है।

    Hero Image
    कानपुर: हज पर जाने वाले जायरीन में से 25 ने हज यात्रा रद्द कर दी है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर: हज पर जाने वाले जायरीन में से 25 ने हज यात्रा रद्द कर दी है। हज के लिए 868 लोगों ने आवेदन किए थे। आवेदकों की संख्या कोटे से कम होने से सभी का चयन कर लिया गया था। हज का किराया जारी होने के बाद लगभग चार लाख रुपये की यात्रा पड़ रही है। लोगों ने आवेदन तो कर दिए लेकिन महंगाई की वजह से इनकी संख्या और कम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार महंगे होते जा रहे हज का असर आवेदकों की संख्या पर भी पड़ रहा है। इस वर्ष सभी खर्चे मिलाकर हज का किराया चार लाख रुपये बैठता है।

    कोरोना से पहले वर्ष 2019 में हज का किराया 2.36 लाख से 3.22 लाख रुपये था। उस वर्ष 14,500 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया था। लॉटरी सिस्टम से उनका चयन किया गया था।

    हज प्रशिक्षक नासिर खान ने बताया कि महंगे हुए हज की वजह से आवेदन की संख्या घटी है। किराया जमा करने से पहले 25 लोगों ने यात्रा रद्द कर दी है। हज पर जा रहे जायरीन को 15 व 16 मई को टीके लगाए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner