हज का किराया महंगा होने से 25 ने रद्द की यात्रा, हज पर जा रहे जायरीन को 15 व 16 मई को लगाए जायेंगे टीके
कानपुर हज पर जाने वाले जायरीन में से 25 ने हज यात्रा रद्द कर दी है। हज के लिए 868 लोगों ने आवेदन किए थे। हज का किराया जारी होने के बाद लगभग चार लाख रुपये की यात्रा पड़ रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर: हज पर जाने वाले जायरीन में से 25 ने हज यात्रा रद्द कर दी है। हज के लिए 868 लोगों ने आवेदन किए थे। आवेदकों की संख्या कोटे से कम होने से सभी का चयन कर लिया गया था। हज का किराया जारी होने के बाद लगभग चार लाख रुपये की यात्रा पड़ रही है। लोगों ने आवेदन तो कर दिए लेकिन महंगाई की वजह से इनकी संख्या और कम हो गई है।
लगातार महंगे होते जा रहे हज का असर आवेदकों की संख्या पर भी पड़ रहा है। इस वर्ष सभी खर्चे मिलाकर हज का किराया चार लाख रुपये बैठता है।
कोरोना से पहले वर्ष 2019 में हज का किराया 2.36 लाख से 3.22 लाख रुपये था। उस वर्ष 14,500 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया था। लॉटरी सिस्टम से उनका चयन किया गया था।
हज प्रशिक्षक नासिर खान ने बताया कि महंगे हुए हज की वजह से आवेदन की संख्या घटी है। किराया जमा करने से पहले 25 लोगों ने यात्रा रद्द कर दी है। हज पर जा रहे जायरीन को 15 व 16 मई को टीके लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।