Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर-लखनऊ हाइवे पर टायर फटने से पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल, लगा जाम

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 12:08 PM (IST)

    लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर जाजमऊ में त्रिभुवनखेड़ा के पास सिद्धार्थनगर से मुंबई जा रही निजी बस का पिछला पहिया गुरुवार सुबह अचानक फट गया। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी बस।

    उन्नाव, जागरण संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर त्रिभुवनखेड़ा के निकट गुरुवार सुबह एक निजी बस का टायर फट गया। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जाजमऊ चौकी पुलिस ने आनन-फानन में घायल हुए आधा दर्जन यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, मामूली रूप से घायल हुए लोग दूसरे संसाधनों से अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने सड़क से बस को हटवाकर किनारे खड़ा करवाया। तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर जाजमऊ में त्रिभुवनखेड़ा के पास सिद्धार्थनगर से मुंबई जा रही निजी बस का पिछला पहिया गुरुवार सुबह अचानक फट गया। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जाजमऊ चौकी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया।वहीं मामूली रूप से घायल यात्री दूसरे संसाधनों से अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

    गंगाघाट कोतवाल जेबी पांडेय ने बताया कि बस में लगभग 50 सवारियां थीं, जिसमें छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में समा पत्नी महबूबअली, इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल रफीक निवासी डुमरियागंज, जिला सिद्धार्थनगर, सालिक राम, बृजेश कुमार पुत्र रोयश निवासी तैयबपुर, जिला बलरामपुर, गफ्फार पुत्र मो मुस्तफा निवासी बस्ती व इंद्रेश चौधरी पुत्र हरि राम निवासी संत कबीर नगर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गफ्फार व इंद्रेश प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरा राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने बस को रोड से क्रेन की मदद से हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारु हो सका।