Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के दर्द पर स्वाइप मशीन और पेटीएम का मरहम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता : नोटबंदी के चलते जहां एक तरफ सभी कारोबारों को तगड़ी चोट लगी है वहीं दूसरी ओर

    कानपुर, जागरण संवाददाता : नोटबंदी के चलते जहां एक तरफ सभी कारोबारों को तगड़ी चोट लगी है वहीं दूसरी ओर स्वाइप मशीन और पेटीएम के सहारे कई व्यापार पटरी पर आ गए हैं। केंद्र सरकार सोसाइटी को कैशलेस बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। हालांकि कम पढ़े लिखे लोगों के लिए तकनीक एकदम नई है लेकिन वहीं युवाओं में प्लास्टिक मनी और पेटीएम के उपयोग को लेकर खासी दिलचस्पी देखी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 फीसद व्यापार को मिली गति

    कानपुर होटल गेस्ट हाउस स्वीट एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महामंत्री राजकुमार भक्तानी ने बताया कि नोटबंदी के बाद व्यापार 5-10 फीसद के स्तर पर आ गया था लेकिन स्वाइप मशीन और पेटीएम से व्यापार में 40 फीसद तक का इजाफा हुआ है। कैलाश स्वीट हाउस मोतीझील, बनारसी टी स्टॉल, अंबर रेस्टोरेंट, रियो रेस्टोरेंट माल रोड, किशोरी होटल सर्वोदय नगर सहित शहर के 70 फीसद होटल और रेस्टोरेंट में पेटीएम का उपयोग शुरू हो गया है।

    उपयोग से डर रहे है लोग

    किशोरी होटल के मालिक आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि पेटीएम का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन लोगों को पेटीएम से पेमेंट करने में विश्वास नहीं है हालांकि युवाओं के अंदर इसका क्रेज है लेकिन प्रौढ़ लोग इसके प्रयोग से बच रहे हैं।

    स्कूल की फीस के लिए पेटीएम करो

    महाराजपुर स्थित विजन इंस्टीट्यूट के डीन मो. रेहान ने बताया कि दस फीसद छात्र स्वाइप मशीन से और 60 फीसद छात्र पेटीएम से फीस जमा कर रहे हैं।

    दवाओं की भी बिक्री पेटीएम से

    हरिहर मेडिकल स्टोर मंगला विहार में पेटीएम की सहायता से लोग दवाएं खरीदते दिखे। मेडिकल स्टोर संचालक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि पेटीएम से कैश से होने वाली किल्लत से निजात मिली है।

    (बाक्स)

    कैसे करें पेटीएम

    पेटीएम से कैश पेमेंट के लिए एंड्रायड, विंडोज धारक अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से पेटीएम इंस्टाल करें। पेटीएम लॉग इन बनाए। एकाउंट क्रिएट के लिए लॉग इन को अपने जीमेल एकाउंट या मोबाइल नंबर से लिंक करें। इसके बाद 'पे' के ऑप्शन में जाकर दुकानदार या किसी संस्थान का 'ओआर' कोड स्कैन करें। एमाउंट फिल करें, और सबमिट करें। पेमेंट के लिए डेबिट की डिटेल फिल करें। पहली बार कैश पेमेंट करने पर बैंक से जेनरेट पासवर्ड डालें। पेमेंट हो जाएगा। इस पूरे प्रोसेस में बैंक से पैसा पहले आपके पेटीएम एकाउंट में आता है, इसके बाद आपके पेटीएम एकाउंट से दुकानदार के पेटीएम के एकाउंट में पैसा जाता है। दुकानदार अपने पेटीएम एकाउंट से बैंक में पैसा ट्रांसफर करता है।

    .........

    पेटीएम में बिल का भुगतान न होने करें शिकायत

    सर्वर डाउन होने या नेटवर्क न होने के कारण कई बार पेटीएम से भुगतान नहीं हो पाता है और आपके एकाउंट से पैसा कट जाता है ऐसे में ग्राहक पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर 7289072890 डॉयल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके सहायता से जानकारी कर पेटीएम के जिम्मेदार अधिकारियों को मेल करके जवाब मांग सकते हैं।