पहले कंचौसी में बसेगा औद्योगिक क्षेत्र
कानपुर, जागरण संवाददाता : कानपुर देहात के कंचौसी में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए प्रक्रिया शु ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता : कानपुर देहात के कंचौसी में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है चूंकि शासन स्तर से पांच गांवों की भूमि को अधिसूचित किया जा चुका है ऐसे में जल्द से जल्द यूपीएसआईडीसी प्रबंधन द्वारा भूखंडों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहां औद्योगिक क्षेत्र बसने से बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।
यूपीएसआईडीसी को कानपुर नगर के रूमा और भाऊपुर तो कानपुर देहात में कंचौसी के पास औद्योगिक क्षेत्र बसाना है लेकिन इससे पहले शासन का पूरा जोर कंचौसी में स्थापना पर है। इसके लिए डेरापुर तहसील क्षेत्र की रानेपुर, रसूलाबाद, जिष्टामऊ, बान, परजनी गांव की भूमि को शासन स्तर से अधिसूचित किया जा चुका है। अगस्त में यूपीएसआईडीसी प्रबंधन भूमि के अधिग्रहण के लिए कानपुर देहात जिला प्रशासन को प्रस्ताव देगा। इसके बाद किसानों से भूमि के लिए वार्ता की जाएगी। वैसे प्रबंधन की कोशिश है कि किसानों से आपसी सुलह समझौते के आधार पर भूमि ली जाए चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट और बाजारू मूल्य में जो अधिक होगा उसका चार गुना मूल्य किसानों को देना है ऐसे में प्रबंधन की कोशिश है कि प्रस्ताव के बाद किसानों की बैठक बुलाई जाए। उनसे बातचीत की जाए और फिर आम सहमति बनाकर उनसे भूमि का बैनामा करा लिया जाए। वैसे तो कानपुर देहात के रनियां और जैनपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित है वहां औद्योगिक इकाइयां चल भी रही हैं पर कंचौसी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के यार्ड के पास होगा इसलिए वहां पर एक और इकाई बसाने पर ज्यादा जोर है। यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने पर ज्यादा जोर होगा। यूपीएसआईडीसी के एमडी मनोज सिंह का कहना है कि भूमि लेने के लिए अभियंत्रण विभाग को आदेश जारी कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।