Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव, सेक्स व ब्लैकमेलिंग में गई सपा नेता की जान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 01:20 AM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता : बेटी को झूला झुलाने के दौरान सपा नेता के संपर्क में आई महिला ने ही उसकी हत

    कानपुर, जागरण संवाददाता : बेटी को झूला झुलाने के दौरान सपा नेता के संपर्क में आई महिला ने ही उसकी हत्या की थी। सपा नेता उसकी पांच साल की बेटी पर बुरी नजर रखता था और अक्सर वह महिला को ब्लैकमेल किया करता था। मृतक की नजर उसकी संपत्ति पर भी थी। जिस प्लान के तहत सपा नेता उसके पति को रास्ते से हटाना चाहता था, उसी के अनुसार वह महिला का शिकार हो गया। एसपी पश्चिम सचिंद्र पटेल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में सपा नेता की हत्या का खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी पर बुरी नजर डाली तो मार डाला

    पांच साल की बेटी पर बुरी नजर डाली तो मार डाला। यह कहना है सपा नेता मनीष तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कौशलपुरी निवासी प्रापर्टी डीलर संदीप सिंह व उसकी पत्नी विनीता का। सीओ कर्नलगंज संजीव दीक्षित ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रमोद शुक्ल ने दरोगा राकेश बहादुर व सुमित को मृतक के विषय में जानकारी जुटाने के लिए लगाया था। साथ ही काल डिटेल के आधार पर उसके साथियों से पूछताछ की। जांच में कौशलपुरी निवासी विनीता से उसके अवैध संबंध होने की बात सामने आई। साथ ही अंतिम काल भी उसकी ही निकली। संदेह के आधार पर विनीता व उसके पति संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। विनीता के मुताबिक एक महिला सपा नेता के मेला में लगने वाले झूलों का काम देखने वाले सपा नेता मनीष ने अपनी बातों में फंसा लिया और घर आना जाना शुरू कर दिया। इसके बाद रुपये की डिमांड शुरू कर दी। इस दौरान वह कई बार रुपये ले गया। बीते दो जून को शाम को घर आया और रुपयों की मांग की। रुपये न होने की बात कहने पर हर बार की तरह बच्ची को बेच कर रुपये वसूलने की बात कही। विरोध किया तो पति की हत्या कर मकान बेचकर पैसा देने को कहा। उसने मैंगो शेक में नींद की गोली मिला पति को पिलाने की बात कही।

    उसकी रोज की नाजायज मांगों से तंग आकर महिला ने नींद की गोली उसी को दे दी। मनीष ने मैंगो शेक पीने के बाद चक्कर आने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर उसके सिर पर सिलबंट्टा मार दिया। सपा नेता के बेहोश होकर गिरने के बाद दुपंट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पति संदीप संग शव को चादर में लपेट कर सीढि़यों से घसीटते हुए कार में रखा और चकेरी गायत्री नगर में सुनसान स्थान पर शव फेंक दिया।

    बताते चलें मैकराबर्टगंज कालोनी निवासी विजय कुमार तिवारी का 22 वर्षीय बेटा मनीष तिवारी बीते दो जून से लापता था। चकेरी में शव मिलने की जानकारी पर परिजनों ने पोस्टमार्टम पहुंच कर शव की शिनाख्त की थी। परिजनों के कहने पर पुलिस ने रानीघाट निवासी मनीष तिवारी उर्फ अज्जू व उसके दोस्तों से पूछताछ की थी।

    ------------------------

    लड़कियों को फंसाने के लिए करता था तंत्रमंत्र

    परिजनों के संदेह पर पुलिस ने रानीघाट से एक पंडित समेत पांच लोगों को उठाया था। उनके मुताबिक वह लड़कियों को फंसाने के लिए तंत्रमंत्र का सहारा लेता था। हत्यारोपी विनीता ने भी उसके तंत्रमंत्र कर खुद को फंसाने की बात पुलिस पूछताछ में बताई। मृतक मनीष की फेसबुक आईडी पर अपलोड नामचीन लोगों संग ली गई सेल्फी और उसकी अचानक बदली लाइफ स्टाइल ने ही उसे कुछ दिनों से आम लोगों से जुदा कर दिया था। जिसकी इलाके में भी चर्चा थी।