Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर: रमईपुर बाईपास के निर्माण को आगे आईं 11 कंपनियां, पांच जनवरी से शुरू होगा सड़क निर्माण

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 03:22 PM (IST)

    रमईपुर से कैंधा सचेंडी धरमंगदपुर भाऊपुर मार्ग को चौड़ा करने की योजना बनी थी। 53 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। अब इसके लिए 51 करोड़ 90 लाख 38 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। 13 करोड़ रुपये का बजट आवंटित भी कर दिया गया है।

    Hero Image
    कानपुर में रमईपुर बाईपास की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। रमईपुर से सचेंडी, कैंधा होते हुए भाऊपुर तक आने वाली सड़क को टू लेन बाईपास के रूप में विकसित करने के लिए 11 कंपनियां आगे आई हैं। तकनीकी बिड का परीक्षण शुरू हो गया है। शनिवार को वित्तीय बिड खुलेगी और फिर कंपनी का चयन कर लिया जाएगा ताकि पांच जनवरी से पहले ही निर्माण कार्य शुरू हो सके। यह सड़क 51.90 करोड़ रुपये से बनेगी। 23.450 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का शिलान्यास करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से विधायक अभिजीत ङ्क्षसह सांगा ने समय मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमईपुर से कैंधा, सचेंडी, धरमंगदपुर, भाऊपुर मार्ग को चौड़ा करने की योजना बनी थी। 53 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। अब इसके लिए 51 करोड़ 90 लाख 38 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। 13 करोड़ रुपये का बजट आवंटित भी कर दिया गया है। इसीलिए टेंडर की प्रक्रिया पिछले हफ्ते शुरू हुई थी। अब 11 कंपनियों ने टेंडर डाले हैं। अधिशासी अभियंता एसपी ओझा का कहना है कि कंपनी का चयन होते ही करार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि समय से निर्माण का कार्य शुरू हो जाए। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम ब्यूरो की ओर से इस सड़क के लिए 50 फीसद अंशदान भी स्वीकृत हो गया है।  

    एयरपोर्ट मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास जल्द: चकेरी एयरपोर्ट से रूमा तक फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए अगले हफ्ते शिलान्यास का कार्य होगा। इस सड़क के निर्माण पर 11.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। छह कंपनियों ने इसके लिए टेंडर डाला है। इस मार्ग के बन जाने से शहरवासियों को एयरपोर्ट आने- जाने में आसानी होगी। अभी ङ्क्षसगल लेन सड़क होने की वजह से आवागमन में दिक्कत आ रही है।