Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदपुरी स्टेशन से चलेंगी 100 ट्रेनें, कानपुर सेंट्रल का घटेगा लोड; 22 मई को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:58 PM (IST)

    गोविंदपुरी स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को इसका लोकार्पण करेंगे। अगले साल तक यहाँ से 100 ट्रेनें चलेंगी जिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोविंदपुरी से 100 ट्रेनें चलेंगी, सेंट्रल का घटेगा लोड

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गोविंदपुरी स्टेशन तैयार है। 22 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे। अब अगले साल तक यहां से 100 ट्रेनें चलेंगी। वर्तमान में 60 ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। इनमें 12 ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन के बजाय सीधे प्रयागराज जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये संख्या और बढ़ेगी, जबकि कई ट्रेनों का ठहराव भी यहां बढ़ाया जाएगा। इससे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग की ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी। सेंट्रल स्टेशन का लोड घटेगा। दक्षिण क्षेत्र के दर्जनों मुहल्लों की लाखों आबादी को इसका लाभ मिलेगा। सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक ने गोविंदपुरी स्टेशन का जायजा लिया।

    गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह के लिए एक हजार से अधिक लोगों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा नवीन प्रकाश ने पुनर्विकास के हुए कार्यों को देखा।

    उन्होंने सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह समेत संबंधित अफसरों से कहा कि बुधवार शाम तक तैयारी पूरी कर लें। स्टेशन पर पेंट का काम सोमवार को पूरा किया गया। सुंदरता बढ़ाने के लिए पूरे स्टेशन परिसर में जगह-जगह पौधे व फूल लगे गमले रखे गए हैं। सफाई के लिए कर्मचारियों की टीम बनाई गई है, जिससे कार्यक्रम तक स्टेशन चमचमा उठे। समारोह के साथ ही सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था भी वीडियो वाल के माध्यम से रहेगी।

    गोविंदपुरी को अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित करके काम कराए गए हैं। योजना के तहत पुनर्विकसित 103 स्टेशनों के पीएम मोदी के हाथों वर्चुअल लोकार्पण के लिए इसे भी शामिल किया गया है। गोविंदपुरी स्टेशन परिसर में स्थानीय समारोह होगा। टेंट व पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है। सेंट्रल के बाद यात्री सुविधाओं वाला गोविंदपुरी दूसरा स्टेशन व उत्तर मध्य रेलवे का महिला स्टेशन होगा।

    नहीं लगीं स्वचलित सीढ़ियां

    गोविंदपुरी में स्वचलित सीढ़ियां सोमवार तक नहीं लग सकी हैं। इसलिए वहां इंटरलाकिंग का काम कराया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद इन्हें लगाया जाएगा। सबसे चौड़े पैदल पुल को एक तरफ से खोल दिया गया है।

    ये ट्रेनें सेंट्रल की जगह गोविंदपुरी में रुकेंगी

    पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रात 10:05 बजे आकर पांच मिनट बाद जाएगी। नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भोर में 4:05 बजे आएगी, 4:10 बजे जाएगी। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दोपहर 2:45 बजे आकर 02:50 बजे, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रात 11:00 बजे आकर 11:10 बजे जाएगी। सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस भोर में 3:15 बजे आएगी व 3:20 बजे जाएगी।

    अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस रात 1:10 बजे आएगी व 1:15 बजे जाएगी। सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भोर में 3:15 बजे आकर 3:20 बजे, आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रात 1:10 आकर 1:15 बजे जाएगी। हल्दिया-आनंदविहार एक्सप्रेस भोर में 3:15 बजे आकर 3:20 बजे, आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस रात 1:10 बजे आकर 1:15 बजे जाएगी।