UP News: बिजली के पोल पर कार्यकर्ताओं ने टांगी साइकिल, एक तरफ सपा तो दूसरी तरफ भाजपा का झंडा
चौथे चरण को लेकर शनिवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया था। सोमवार को मतदान के बाद मतदाताओं में वोटों की गिनती का इंतजार होगा। इन सब के बीच रविवार की शाम कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के कुदरकोट थानांर्गत ग्राम पंचायत रामपुर खास के मजरा रठा में गांव में अंदर घुसते समय ही बिजली के पोल के ऊपर एक साइकिल टंगी दिखी।

बिजली के पोल पर टांगी साइकिल
चर्चा रही कि सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल टांग दी है। जिस पर एक सपा का झंडा लगा हुआ व दूसरा भारतीय जनता पार्टी का है। दोनों झंडा में से सपा का झंडा खुला फहरा रहा है, बल्कि भाजपा के झंडे को उसी पोल में बांध दिया गया है। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। हालांकि, इसे लेकर अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं, दोनों राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों तक यह बात पहुंच गई।
बता दें कि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बिधूना उपजिलाधिकारी हरीशचंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। न ही किसी प्रकार की कोई शिकायत की गई है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हो सकता है यह दिग्गज नेता, अमित शाह से मुलाकात से बाद सियासी अटकलें तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।