Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब सब आएंगे, महफिल तो यूपी में... राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अखिलेश की दो टूक

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 04:48 PM (IST)

    UP Politics सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी दंगल में उतरने से अब कन्नौज संसदीय क्षेत्र का सियासी रण और रोचक व दिलचस्प हो गया है। वहीं अमेठी से राहुल गांधी के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। अब इन्हीं अटकलों पर सपा मुखिया ने बड़ा संकेत दिया है। इसके साथ ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अखिलेश की दो टूक

    डिजिटल डेस्क, कन्नौज। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी दंगल में उतरने से अब कन्नौज संसदीय क्षेत्र का सियासी रण और रोचक व दिलचस्प हो गया है। वहीं, अमेठी से राहुल गांधी के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने की अटकलों पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव कुछ ऐसा बोल गए, जिससे चर्चाओं का बाजार अब और गर्म हो गया है। दरअसल गुरुवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज में नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी।

    'अब महफिल यूपी में ही सजनी है'

    राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब सब आएंगे।अखिलेश ने कहा कि अरे अब तो सब आएंगे, अब महफिल यूपी में ही सजनी है।

    राहुल का अमेठी से चुनाव लड़ना लगभग तय

    अखिलेश यादव के इस बयान के बाद राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से प्रदेश कांग्रेस को संकेत भी दे दिए गए हैं। राहुल संभवत: पहली मई को नामांकन करेंगे।

    27 अप्रैल है प्रत्याशी घोषित करने की अंतिम तारीख

    कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने पर पार्टी ने मुहर लगा दी है, लेकिन रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 27 अप्रैल तक दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: सुब्रत पाठक के भारत-पाक‍िस्‍तान मैच वाले बयान पर अखि‍लेश का पलटवार, बोले- कन्नौज में समाजवादी पहली गेंद पर मारेंगे छक्‍का