Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kannauj News: अचानक तेज धमाका... कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर; एक अधिकारी ने टोका भी था- सब मर जाओगे

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:22 PM (IST)

    रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन निर्माण के दौरान शनिवार दोपहर को सबकुछ सामान्य था। भोजन अवकाश के बाद कुछ मजदूरों ने लेंटर ढलाई का काम शुरू किया। सीमेंट-गिट्टी का मसाला जैसे ही लिफ्ट मशीन से ऊपर पहुंचाया गया था कि तभी अचानक वजन बढ़ने से चट-चट की आवाज के साथ बल्लियां टूटने लगीं तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। चीख-पुकार मच गई।

    Hero Image
    कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन निर्माण के दौरान शनिवार दोपहर को सबकुछ सामान्य था। भोजन अवकाश के बाद कुछ मजदूरों ने लेंटर ढलाई का काम शुरू किया। सीमेंट-गिट्टी का मसाला जैसे ही लिफ्ट मशीन से ऊपर पहुंचाया गया था कि तभी अचानक वजन बढ़ने से चट-चट की आवाज के साथ बल्लियां टूटने लगीं, तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीख-पुकार मच गई। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई। हादसे में घायल रामबहादुर ने बताया कि दोपहर में मजदूरों ने खाना खाने के बाद काम शुरू किया था। करीब 30 मजदूर सबसे ऊपरी मंजिल पर काम कर रहे थे। 14-15 लोग नीचे थे। पास में ही ठेकेदार के कर्मचारी (मेट) भी थे।

    उसी दौरान किसी अधिकारी ने कहा भी था कि शटरिंग कमजोर लग रही है, सब मर जाओगे, लेकिन शटरिंग ठेकेदार ने बात नहीं मानी। जैसे ही मिक्सर से गिट्टी और सीमेंट का तैयार मसाला लिफ्ट मशीन से ऊपर लाया गया, अचानक लेंटर ढह गया।

    वहीं रेलवे रोड पर चाय दुकानदार ने बताया कि तेज धमाके के साथ आसपास धुएं का गुबार उठा। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो कुछ लोग रेलवे स्टेशन से बाहर।

    हो चुकी थी दो माह की देरी, जल्दबाजी में हो रहा था काम

    रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन का निर्माण पांच मई 2024 को शुरू कराया गया था और पूरा होने की अंतिम तिथि आठ नवंबर 2024 को थी, इस कारण जल्दबाजी में काम कराया जा रहा था। मौसम खराब होने के बावजूद लगातार तीन दिनों से लेंटर की ढलाई की जा रही थी। सीमेंट सूख न पाने से उसका पूरा वजन शटरिंग पर ही आ रहा था। इसके बावजूद लेंटर और उसके कालम की शटरिंग में साधारण प्लाई और बल्लियां लगाई गई थीं। शायद यही लेंटर ढहने का कारण बना। 

    कन्नौज के बाहर रुके अखिलेश ने हादसे पर उठाए सवाल

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजरते वक्त सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद अखिलेश यादव फगुआ भट्ठा कट पर रुके। पार्टी कार्यकर्ताओं से कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की जानकारी ली और कहा कि घटना दुखद है। उन्होंने कहा कि निर्माण में लापरवाही बरती गई, इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

    बोले, ठेकेदारों पर भाजपाई दबाव बनाते हैं, इसलिए ठेकेदार भी सुरक्षा व निर्माण मानकों से समझौता करते हैं। सपा सरकार में बड़े-बड़े निर्माण हुए है, लेकिन कोई जान नहीं गई है। अब सरकार की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं। अंग्रेजों के जमाने में बने रेलवे स्टेशन आज भी मजबूत दिख रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार में निर्माण कार्य के दौरान ही स्टेशन ढह रहे हैं