एक ही परिवार टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी की मौत के सदमे में पति ने तोड़ा दम, सड़क हादसे में बेटी की गई जान
कन्नौज के सुल्तानपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी। पहले 80 वर्षीय सोना देवी का बीमारी से निधन हो गया जिसके बाद उनके पति कृपाराम ने सदमे से दम तोड़ दिया। दुखद खबर सुनकर मायके आ रही उनकी बेटी शकुंतला की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और हर कोई शोक में डूबा हुआ है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली की चौकी कसावा के ग्राम सुल्तानपुर में पत्नी की मौत की बाद पति की तबीयत बिगड़ गई। तीन घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। माता-पिता की मौत की खबर सुनकर मायके आ रही बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक साथ तीन मौत से स्वजन बेसुध हो गए।
सुल्तानपुर में कृपाराम स्वजन के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह उनकी 80 वर्षीय पत्नी सोना देवी की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। पत्नी की मौत के बाद कृपाराम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया।
अत्यधिक मानसिक आघात के चलते तीन घंटे के अंदर उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौत से स्वजन में चीख-पुकार मच गई। घर पर रिश्तेदार पहुंचने लगे। लोग दंपती के प्रेम और सदा सुहागिन होने की चर्चा करने लगे।
इसी बीच जिला मैनपुरी के थाना ऊंचा के गांव चिरईयाहार निवासी बेटी शकुंतला माता-पिता की मौत की जानकारी पाकर मायके आने के लिए ससुराल से निकली। और सड़क हादसे में उसकी जान चली गई।
भाई रामदास ने रुंधे गले से बताया कि माता-पिता की मौत की सूचना मिलने पर बहन शकुंतला गांव आ रही थी। सुबह करीब 11 बजे ऊंचा के निकट उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। इससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इससे बहन शकुंतला की मृत्यु हो गई।
कुछ ही घंटे के अंतराल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से स्वजन में चीख-पुकार मची हुई है। इस घटना को जिसने सुना वह गांव की ओर चल दिया। गांव में सन्नाटा छा गया। स्वजन का करुण क्रंदन इस सन्नाटा को तोड़ रहा था। देर रात तक ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर लगी रही। सभी स्वजन को ढांढस बंधाते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।