Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लखनऊ जाएगी अस्पताल की 'परी'

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 05:35 PM (IST)

    फोटो 05 केएनजे 08 व 09 इंतजार खत्म -बाल कल्याण समिति ने मेटरनिटी विग जाकर लिया हालचाल -क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज लखनऊ जाएगी अस्पताल की 'परी'

    फोटो : 05 केएनजे 08 व 09

    इंतजार खत्म

    -बाल कल्याण समिति ने मेटरनिटी विग जाकर लिया हालचाल

    -कागजी कार्रवाई पूरी न होने पाने के कारण नहीं हो पाई रुखसत जागरण संवाददाता, कन्नौज: पिछले 54 दिनों से मेटरनिटी विग के एसएनसीयू में भर्ती 'परी' आज सुबह बाल एवं शिशु गृह लखनऊ के लिए रवाना होगी। बाल कल्याण समिति ने अस्पताल जाकर 'परी' का हालचाल लिया, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न हो पाने के कारण उसे रुखसत नहीं किया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को बाल कल्याण समिति की सामाजिक कार्यकर्ता रूबी पाल व अंकुश कुशवाहा एसएनसीयू (सिक एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट) पहुंचे और पीडियाट्रीशियन डॉ. सुरेश यादव व नर्सिंग ऑफीसर वीरेंद्र कुमार पाल से 'परी' के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी का अधिग्रहण पत्र जमा किया। काफी देर तक कागजी कार्रवाई हुई, लेकिन समय अधिक लग जाने के कारण उसे लखनऊ नहीं भेजा जा सका। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि बाल एवं शिशुगृह लखनऊ में दोपहर से पहले बच्चे भर्ती किए जाते हैं। इस वजह से शुक्रवार सुबह 'परी' को एएलएस एंबुलेंस से लखनऊ भेजा जाएगा। सुपुर्दगीनामा पर लिखा गया 'जीवित एवं स्वस्थ'

    'परी' के सुपुर्दगीनामा की कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली। इसमें डीपीओ के पत्र के साथ ही बाल कल्याण समिति के दोनों सदस्यों की आइडी लगाई गई और उस पर साफ शब्दों में 'जीवित एवं स्वस्थ' लिखा गया। सीएमएस ने बताया कि शुक्रवार को 'परी' को सुपुर्द करते समय तस्वीर ली जाएगी और वीडियो क्लिप भी बनाई जाएगी। मायूस हुए अस्पताल के कर्मचारी

    जिला अस्पताल में जब बाल कल्याण समिति की टीम पहुंची तो एसएनसीयू के सभी कर्मचारी मायूस हो गए। वार्ड आया मनीषा सिंह ने रेडिएंट वार्मर से निकाल कर कई बार दुलारा तो अन्य स्टाफ नर्सों ने उसे खिलाया। 11 सितंबर से भर्ती 'परी' अस्पताल में सबकी लाडली हो गई है।