Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव में मतपेटी लूटने वाला तमंचे के साथ गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:40 PM (IST)

    -2015 के पंचायत चुनाव में मतपेटी लूटकर कुएं में फेंक कर भागा था मोबीन -पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट

    Hero Image
    पंचायत चुनाव में मतपेटी लूटने वाला तमंचे के साथ गिरफ्तार

    -2015 के पंचायत चुनाव में मतपेटी लूटकर कुएं में फेंक कर भागा था मोबीन

    -पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा, मामले की विवेचना शुरू जागरण संवाददाता, कन्नौज : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पहले गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव में मतपेटी लूटकर कुएं में फेंकने वाले जिला बदर अपराधी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सढि़यापुर निवासी मोबीन पुत्र अमीरूद्दीन के खिलाफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें उसके ऊपर आरोप था कि उसने मतपेटी को लूटकर कुएं में फेंक दिया था। इस बार भी विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं। इसी मामले में मोबीन को तत्कालीन जिलाधिकारी ने जिला बदर अपराधी घोषित किया था। विधानसभा चुनाव में भी पुलिस मोबीन की तलाश कर रही थी। कुसुमखोर चौकी प्रभारी रामकृपाल सिंह ने मोबीन को गांव के पास से ही तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ था, जिस पर सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया था। वहीं पुलिस हिरासत में मोबीन ने बताया कि पंचायत चुनाव में वह भी प्रधान के पद पर प्रत्याशी थे। गांव के कुछ लोगों ने पोलिग बूथ पर उपद्रव कर दिया था, जिसमें उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जिला बदर कर दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया मोबीन के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। उसके खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।