Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत के बीच चकरोड बनवाने पर प्रधान पुत्र को पीटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 06:18 PM (IST)

    न पुत्र के साथ हुई मारपीट के आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही घायल का इलाज सरकारी खर्चे से कराया जाए।

    Hero Image
    खेत के बीच चकरोड बनवाने पर प्रधान पुत्र को पीटा

    खेत के बीच चकरोड बनवाने पर प्रधान पुत्र को पीटा

    संवाद सूत्र, इंदरगढ़ : विवादित जमीन पर बिना पुलिस व उच्चाधिकारी के प्रधान पुत्र व राजस्व कर्मी ग्रामीण के खेत के बीच में चकरोड बनाने पहुंच गए। चकरोड बीच खेत में बनाने से रोका तो मारपीट हो गई। प्रधान पुत्र को ग्रामीणों ने पीटकर घायल कर दिया। वहां पर हालत गंभीर होने से घायल को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख ग्राम पंचायत की प्रधान राममूर्ति के बेटे विजयपाल मक्कापुर्वा गांव में चकरोड बनवाने गए थे। वहां पर लेखपाल सोवरन भारती की पैमाइश कर चकरोड मक्कापुर्वा गांव निवासी सूरज राजपूत के आठ बीघा खेत के बीच से चकरोड निकाल दिया था। सूरज ने पहले से खेत किनारे बनी चकरोड के मुताबिक रोड पर खड़ंजा डालने को कहा था। प्रधान ने पैमाइश के मुताबिक काम कराने की बात कह दी थी। इससे सूरज ने उच्चाधिकारियों से शिकायतें भी की थी। तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने लेखपाल को पुलिस व उच्चाधिकारियों की निगरानी में काम कराने को कहा था।

    सोमवार को राजस्व कर्मी व प्रधान पुत्र ने पहुंचकर जेसीबी लगाकर काम शुरू कर दिया। खेत के बीच में जेसीबी चलती देख सूरज ने रोका तो विवाद होने लगा। सूरज ने लाठियों से विजयपाल पर हमला बोला और पीटकर घायल कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से घायल को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली। काम को रोक दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई होगी और दोषियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

    ------------------

    प्रधान संघ ने किया विरोध :

    विकास खंड हसेरन के प्रधान संघ अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बीडीओ को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधान पुत्र के साथ हुई मारपीट के आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही घायल का इलाज सरकारी खर्चे से कराया जाए।

    comedy show banner