24 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे शिक्षक, TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन
कन्नौज में, टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने का फैसला किया है। शिक्षकों ने एक बैठक में रणनीति बनाई और प्रत्येक ब्लॉक में यूनियन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल होने का आग्रह किया। शिक्षकों का कहना है कि टीईटी अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक 24 नवंबर को दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देंगे। इसको लेकर शिक्षकों ने बैठक कर रणनीति बनाई। हर ब्लाक में यूनियन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी।
रविवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने नसरापुर रोड स्थित लोक निर्माण के पास टीचर्स कालोनी में बैठक की। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक दिलीप यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
24 नवंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में अध्यापकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया गया। अध्यापकों को दिल्ली ले जाने के लिए हर ब्लाक में यूनियन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
जिलाध्यक्ष विवेक ने कहा कि शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के आदेश के खिलाफ शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री अरविंद राजपूत, इंद्र नारायण यादव,रमाशंकर, रामकिशोर,आशुतोष पाल,राकेश कुमार,जितेन्द्र कुमार, अश्वनी पाल, विनय राठौर, रणविजय कटियार, अमित श्रीवास्तव,प्रदीप पाल उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।