Kannauj: चाय विक्रेता को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया, वजह पूछने पर कर दी पिटाई, कान का पर्दा फटा
UP News कन्नौज में सिपाही की पिटाई से चाय बेचने वाले दुकानदार के कान का पर्दा फट गया। युवक ने मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी से की है। थाना प्रभार ...और पढ़ें

कन्नौज / सौरिख, जागरण संवाददाता: सिपाही की पिटाई से चाय बेचने वाले दुकानदार के कान का पर्दा फट गया। युवक ने मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी से की। थाना प्रभारी ने कार्यवाई का आश्वासन दिया।
नगर के लोहियानगर नया बस स्टाप निवासी सोनू गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता की नगर के चौराहे पर चाय की दुकान है। 14 मई रविवार देर रात 11 बजे दो सिपाही थाने ले गए। हिरासत में लेकर आफिस में बिठा दिया।
सोनू ने थाने के एक कर्मी से बिठाने का कारण पूछा, तो पुलिस कर्मी ने जोरदार दो तमाचे जड़ दिए।तमाचा पड़ते ही सोनू गश खाकर गिर पड़ा। उसके कुछ देर बाद उसको छोड़ दिया।
इस दौरान उसको कान से सुनाई देना बंद हो गया। सोनू ने जब डाक्टर को दिखाकर कान का एक्सरे कराया तो उसको बताया गया कि कान का पर्दा फट गया।
सोनू ने इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी से की है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।