तालग्राम में सुमन तो छिबरामऊ में सुषमा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी
जागरण संवाददाता कन्नौज जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जिले के आठो ब्लाको

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जिले के आठो ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे अधिक खींचतान वाले तालग्राम ब्लाक में सुमन सिंह गौर को तो छिबरामऊ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा पाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व की संस्तुति पर सभी ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। उन्होंने उमर्दा अनारक्षित सीट पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है, जबकि सदर ब्लाक की अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट पर रामू कठेरिया को मैदान में उतारा है। वहीं, अनारक्षित गुगरापुर ब्लाक में संदीप चतुर्वेदी को प्रमुख पद का प्रत्याशी घोषित किया है। छिबरामऊ ब्लाक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बादाम सिंह पाल की पत्नी सुषमा पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। सुषमा देवी इससे पहले ग्राम पंचायत अंतपुर तिलोकापुर की प्रधान भी रह चुकीं हैं। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित जलालाबाद ब्लाक में अवनीश दोहरे की पत्नी प्रतिमा को मैदान में उतारा गया है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सौरिख ब्लाक में कमलेश बाथम की पत्नी कपूरी देवी बाथम तो अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हसेरन ब्लाक में पुष्पेंद्र शाक्य की पत्नी सीमा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, महिला सीट के लिए आरक्षित तालग्राम ब्लाक के लिए सबसे अधिक खींचतान मची थी, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने व्यापारी नेता ग्राम गधैया ऊसर निवासी राजीव सिंह गौर उर्फ पुच्ची ठाकुर की पत्नी सुमन सिंह गौर को प्रत्याशी घोषित किया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा संगठन घोषित प्रत्याशियों को पूरी दमदारी से चुनाव लड़ाएगी। गौरतलब है कि ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज नामांकन होंगे, जबकि दस जुलाई को ब्लाक मुख्यालयों पर मतदान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।