पुलिस मुठभेड़ में राज्य स्तरीय अपराधी बेटा व साथी सहित गिरफ्तार
अपराधी के घूमने की जानकारी पुलिस को हो गई। इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। ...और पढ़ें

पुलिस मुठभेड़ में राज्य स्तरीय अपराधी बेटा व साथी सहित गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार प्रदेश स्तरीय अपराधी धर्मा की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। बाइक में उसके साथ उसका बेटा और एक साथी भी था। आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायर किए। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। उनके पास से तीन तमंचा, 12 कारतूस, तीन किलो नशीला पाउडर, चोरी की बाइक बरामद हुई है। धर्मा पर 43, उसके बेटे पर 20 मुकदमे दर्ज हैं।
थाना विशुनगढ़ के गांव उस्मानपुर निवासी राज्य स्तरीय अपराधी धर्म सिंह उर्फ धर्मा बुधवार को बिल्हौर रिश्तेदारी में भंडारे में शामिल होने गया था। वहां से वापस आते समय उसके साथ बाइक पर बेटा अनुज और थाना विशुनगढ़ के गांव नया नगला निवासी रिंकू उर्फ राजीव गुप्ता भी था।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि धर्म सिंह उर्फ धर्मा राज्य स्तरीय पेशेवर अपराधी है। छिबरामऊ में बाइक से राज्य स्तरीय अपराधी के घूमने की जानकारी पुलिस मिली। इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। ताजपुर रोड के पास अपराधियों का सामना पुलिस से हो गया। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से फायरिंग की गई। 10 से 12 राउंड फायर हुए। इस बीच पुलिस ने धर्म सिंह उर्फ धर्मा को पकड़ लिया। वहीं अनुज व रिंकू उर्फ राजीव गुप्ता कदीर वाली गली से होकर भाग निकले। रिंकू नाले में कूद गया। लेकिन पुलिस जवानों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। वहीं अनुज एक घर में घुस गया। छत से कूदने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा। मुठभेड़ के समय पुलिस पर की गई फायरिंग के बाद पड़े चार खोखे भी मिले। बाइक की पड़ताल की गई तो वह चोरी की निकली। इसे कन्नौज से चुराया गया था। तीनों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़, सात सीएलए एक्ट, अर्म्स एक्ट व एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
----------------
ये है आपराधिक इतिहास :
धर्म सिंह उर्फ धर्मा : इसके विरुद्ध कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें जिला कन्नौज के थाना विशुनगढ़, कोतवाली छिबरामऊ, जीआरपी फर्रुखाबाद, जिला कानपुर के थाना ककवन, जिला कन्नौज के थाना सौरिख, जिला औरैया के थाना बिधूना, गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 39, कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद, फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद, कानपुर के थाना कल्यानपुर व मैनपुरी के थाना किशनी में पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा अधिनियम, आर्म्स एक्ट, लूट, एनएसए, बलवा व एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे शामिल ह्रैं।
---------------
अनुज : इस पर कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें जिला कन्नौज की कोतवाली छिबरामऊ, थाना विशुनगढ़ व थाना सौरिख एवं कानपुर नगर के थाना बिल्हौर में पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट, सात सीएलए एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, लूट, हत्या के प्रयास व गुंडा एक्ट के मुकदमे शामिल हैं।
--------------
रिंकू उर्फ राजीव गुप्ता : इस पर चार मुकदमे दर्ज हैं। चारों कोतवाली छिबरामऊ में पंजीकृत हैं। इनमें पुलिस मुठभेड़, सात सीएलए एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के मुकदमे शामिल हैं।
--------------------
गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार :
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक अजब सिंह, विनय शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह व अमर सिंह, सिपाही अमन, गौरव, मनोज कुमार, गुलशन चौधरी, दीपक शर्मा, अंकित कुमार व सौरभ कुमार शामिल है।
------------------
महिला ने लुटेरों की शिनाख्त की :
22 जून को थाना विशुनगढ़ के जसमई तेजगंज निवासी मंजू कोतवाली छिबरामऊ के नार्मल रोड पर रहने वाली बहन उपासना के घर जा रही थी। बुधवार दोपहर जीटी रोड पर जाम लगा होने पर वह पैदल ही कच्चे रास्ते से चल दी थी। बाइक सवार तीन लुटेरों ने रास्ता रोककर झाले लूट कर धमकी देते हुए भाग गए थे। मंजू ने कोतवाली पहुंचकर लुटेरों की शिनाख्त की। पुलिस ने एक सुनार की दुकान से लूटने के बाद बेचें गए झाले बरामद कर लिए।
----------------------
चार माह पहले जेल से बाहर आया था धर्मा :
धर्म सिंह उर्फ धर्मा हत्या के मामले में जेल में था। चार माह पहले ही जेल से बाहर आया है। वहीं रिंकू मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र में दो माह से जेल में था। जमानत पर बाहर आया था। वहीं अनुज चार माह पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।