Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News: मकान पर मालिकाना हक तय करेंगे तहसीलदार, फिर मिलेगा कब्जा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    Kannauj News | कन्नौज में मकान के मालिकाना हक का फैसला अब तहसीलदार करेंगे। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जमीन विवाद की शिकायतें सुनने के बाद यह निर्देश दिया। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर मकान पर कब्जे और स्टाम्प चोरी के आरोप लगे। एसडीएम ने सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए और अन्य शिकायतें भी सुनी गईं।

    Hero Image
    मकान पर मालिकाना हक तय करेंगे तहसीलदार, फिर मिलेगा कब्जा।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। मकान पर मालिकाना हक को तहसीलदार तय करेंगे। जांच के दौरान दोनों पक्षों को सुनेंगे और साक्ष्यों को देख निर्णय लेंगे। विवाद करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जमीन के विवाद की शिकायत लेकर आए दोनों पक्षों से कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के गांधी चौराहे के पास तिर्वा-कन्नौज रोड पर स्थित मकान पर कब्जे की शिकायत लेकर दोनों पक्ष पहुंचे थे। इसमें शिवांशी जायसवाल व प्रियांशी जायसवाल ने बताया कि पैतृक मकान जर्जर है। इससे बिक्री करने के लिए बेहरिन निवासी विवेक सिंह से अनुबंध किया है।

    बैनामा करने के लिए जर्जर मकान को ध्वस्त कराना चाह रहे। मकान पर परिवार के कुछ लोग कब्जा कर लिया। जबकि उन लोगों ने अपने हिस्से की जमीन को पूर्व में बिक्री कर दिया है।

    वहीं, दूसरे पक्ष से अहेर गांव निवासी विकास गुप्ता ने बैनामा में स्टांप चोरी करने का आरोप लगाकर विवेक सिंह की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार अवनीश कुमार को जांच सौंपी।

    सरकारी जमीनों पर कब्जा मिला तो होगी कार्रवाई

    संवाद सहयोगी, जागरण, छिबरामऊ: तहसील सभागार में एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत मिलने पर लेखपाल व कानूनगो को सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवास, पेंशन एवं बिजली आदि की शिकायत आई।

    गांव किर्राना निवासी गिरीश चंद्र ने बताया कि गांव के चार लोग बेवजह उन्हें खेत जोतने व बोने नहीं दे रहे हैं। ट्रैक्टर लेकर जाने पर भगा देते हैं। अभद्रता करते हैं। मुहल्ला लाहौरी टोला निवासी सादुल्लाह खान ने बताया कि छिबरामऊ देहात में चकरोड है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है।

    अपनी जमीन पर आने-जाने में समस्या हो रही है। गांव वीरपुर निवासी नीलम ने बताया कि गांव के लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।