रात को बस स्टाप तक बस न आने पर होगी कार्रवाई
- बस स्टेशन परिसर में गंदगी देख भड़के नोडल अधिकारी लगाई फटकार - आगरा लखनऊ एक्सप्रे

- बस स्टेशन परिसर में गंदगी देख भड़के नोडल अधिकारी, लगाई फटकार
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर छिबरामऊ से बस संचालन का दिया आश्वासन
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: औचक निरीक्षण पर बस स्टेशन परिसर पहुंचे लखनऊ से आए नोडल अधिकारी ने गंदगी देखकर नाराजगी जताई। अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई। परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। दोबारा निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
शनिवार को नोडल अधिकारी श्याम बाबू रोडवेज बस स्टेशन परिसर पहुंचे। उन्होंने कार्यालय सहित पूरे परिसर का भ्रमण किया। परिसर में कई जगह कचरा फैला मिला। इसकी सफाई कराने को कहा। अनुपयोगी बिजली पोल लगा हुआ था। पानी की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी की। इस बीच बताया गया कि छिबरामऊ से मैनपुरी व कन्नौज जाने वाली बसें बंद है। हरिद्वार बस सेवा भी बंद कर दी गई है। रात के समय रोडवेज बस स्टेशन पर कोई भी गाड़ी नहीं आती है। बाईपास से बसें लेकर चालक सीधे जीटी रोड पर ही निकल जाते हैं। इस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। कहा कि हरिद्वार बस सेवा बंद होने के बारे में जानकारी की जाएगी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर छिबरामऊ से बसों का संचालन कराया जाएगा। कन्नौज मैनपुरी के लिए भी लोकल स्तर पर बसें संचालित कराई जाएंगी। रात में निकलने वाली सभी गाड़ियां रोडवेज बस स्टैंड परिसर से होकर ही जाएंगी। ऐसा न करने पर जिम्मेदार चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने बताया कि डग्गामार बसों पर रोडवेज परिवहन सेवा का लोगो बना हुआ है। इससे यात्रियों को ले जाया जाता है। विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। नोडल अधिकारी ने इसको लेकर भी नाराजगी जताई। एआरएम से कहा कि ऐसी बसों की फोटो खींचिए। विभाग को उपलब्ध कराइए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। ऐसी बसों को तत्काल बंद कराया जाए। इस दौरान एआरएम व स्टेशन प्रभारी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।