Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रजिस्टर नंबर आठ को आनलाइन करेगी पुलिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 05:55 PM (IST)

    -बीट चलो अभियान के तहत गांव-गांव जाकर सूचनाएं एकत्र करेंगे पुलिसकर्मी -बनाई जाएगी अपराधियों

    Hero Image
    रजिस्टर नंबर आठ को आनलाइन करेगी पुलिस

    -बीट चलो अभियान के तहत गांव-गांव जाकर सूचनाएं एकत्र करेंगे पुलिसकर्मी

    -बनाई जाएगी अपराधियों की कुंडली, क्षेत्र में मजबूत किया जाएगा सूचनातंत्र

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर बीट चलो अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस कर्मी गांव-गांव जाकर सूचनाएं एकत्र करेंगे। इसके बाद रजिस्टर नंबर आठ को दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद उसे आनलाइन किया जाएगा। पुलिस की यह कवायद 30 नवंबर तक चलेगी, जिसकी मानीटरिग की जिम्मेदारी एसडीएम व सीओ को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के सूचनातंत्र को विकसित करने के लिए बीट चलो अभियान जिले के सभी थानों में चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी हलका प्रभारी, उपनिरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक अपने थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामवासियों से संवाद करेंगे। उसी बीट में रह रहे हिस्ट्रीशीटरों, अपराधियों, गुंडों को चिह्नित करेंगे तथा उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे। गांवों में विवादों के बारे में भी सूचनाएं एकत्र करेंगे। इसके अलावा पब्लिक न्यूसेंस जैसे शराब पीने का जमावड़ा, जुए का अड्डा तथा रास्ता अवरुद्ध करने के बारे में भी जानकारी करेंगे। वहीं, गांव में अवैध शराब व असलहों का कारोबार तथा अन्य गतिविधियों का भी पता लगाकर रजिस्टर तैयार करेंगे। इस अभियान में लंबित मुकदमों व प्रार्थना पत्रों की जांच की जाएगी। लाइसेंसी शस्त्रों का भी सत्यापन किया जाएगा।

    -------------

    यह है रजिस्टर नंबर-8

    पुलिस महकमे में यह रजिस्टर महत्वपूर्ण है। थाना क्षेत्र में जितने भी गांव हैं, हर गांव का अलग रजिस्टर होता है। इसमें जब से थाना स्थापित हुआ, तब से लेकर आज तक का हर अपराध और अपराधी का ब्यौरा दर्ज होता है। रजिस्टर नंबर-8 में जिसका नाम दर्ज हो जाता है, उस पर पुलिस कड़ी निगरानी रखती है।

    ------------

    पुलिसकर्मियों को दी गईं हिदायतें

    -जनता के साथ नम्र और मृदु व्यवहार करें, जिससे उनका भय खत्म हो।

    -महिला पुलिसकर्मी महिलाओं व युवतियों से बात कर उनकी समस्या को सुनें।

    -सूचनातंत्र मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को मोबाइल नंबर दें और उनका नंबर लें।

    -सीओ थाना प्रभारी के साथ दो गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद करें।

    -भूमि संबंधी विवादों का राजस्व अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराएं।

    -अपर पुलिस अधीक्षक हर थाना क्षेत्र में अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे।

    -------------

    बीट चलो अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है। इससे दो फायदे होंगे, पहला तो पुलिस का रिकार्ड दुरुस्त हो जाएगा। दूसरा विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस का सूचनातंत्र विकसित हो जाएगा। इस अभियान से आम जनता की समस्याओं का घर बैठे निराकरण हो जाएगा।

    -प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक