टीवी व मोबाइल पर आंख गड़ाए रहे लोग
संवाद सहयोगी छिबरामऊ वोट डालने के बाद से चुप्पी साधे रहे मतदाता टीवी व मोबाइल पर आंख

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: वोट डालने के बाद से चुप्पी साधे रहे मतदाता टीवी व मोबाइल पर आंख गड़ाए रहे। सभी में परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता रही।
परिणाम जानने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुबह से ही कार्यकर्ता व मतदाता टेलीविजन के सामने बैठ गए। जिन स्थानों पर बिजली की समस्या थी, वहां लोगों ने मोबाइल फोन से परिणाम देखें। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह चौपाल लगी रहीं। वही नगर में भी लोग घरों पर टीवी के सामने बैठे रहे। हर एक चरण का मतदान जानने की उत्सुकता लोगों में थी। लोग घरेलू कार्यों को भी बाद में करने की बात कहकर पहले परिणाम की जानकारी कर रहे थे। मोबाइल फोन से भी लगातार एक दूसरे से संपर्क किया जा रहा था। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी अर्चना पांडेय की जीत की जानकारी मिली, सभी भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं सपा प्रत्याशी अरविद यादव के हारने की जानकारी होने पर सपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है।
---
सूरदास ने रेडियो पर सुना मतगणना परिणाम
संवाद सूत्र, चपुन्ना: मोबाइल फोन पर भाजपा व सपा कार्यकर्ता परिणाम जानने को लेकर उत्सुक रहे। कई बार लोगों के बीच जीत हार को लेकर बहस भी हुई। दांव भी लगाए गए। सभी अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे थे। वही गांव मुखड़ा निवासी रामदास सूरदास है। वह खुद को मोदी समर्थक बताते हैं। रेडियो पर वह पूरे समय एक तख्त पर बैठकर मतगणना को सुनते रहे। पूरे समय उन्होंने इसका आनंद लिया और भाजपा की जीत पर खुशी भी जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।