उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
जागरण संवाददाता कन्नौज विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन तथा शांति व्यवस्था कायम रखने पर उत्

जागरण संवाददाता, कन्नौज : विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन तथा शांति व्यवस्था कायम रखने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर मानवता तथा बेहतर पुलिसिग का पाठ पढ़ाया।
सोमवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। एसपी ने डिप्टी एसपी डा. प्रियंका बाजपेयी को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने जिले में महिलाओं के लिए बनाए गए सखी बूथों पर बेहतर कार्य किया। बुजुर्ग महिलाओं और मतदाताओं को पोलिग बूथ पर मदद की। इनके फोटो और वीडियो ट्वीटर पर ट्रोल हुए और उच्चाधिकारियों ने भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिले में किसी प्रकार की कोई हिसा या विवाद नहीं हुआ। इसके लिए जिले के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने मेहनत व लगन से निष्पक्ष रूप से कार्य किया। जल्द ही समारोहपूर्वक सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविद कुमार, सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।